Go Digit shares: गो डिजिट के शेयर गुरुवार 23 को स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध हुए और पहले दिन अपने आईपीओ प्राइस से करीब 12.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। एनालिस्ट्स का कहना है कि निवेशक लंबी अवधि में मुनाफा कमाने के लिए इस शेयर को होल्ड कर सकते हैं। गो डिजिट के शेयरों का इश्यू प्राइस 272 रुपये था। बीएसई पर गुरुवार को कारोबार के अंत में यह शेयर, 8.77 फीसदी की तेजी के साथ 305.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ। अब लिस्टिंग के बाद Go Digit के शेयरों को खरीदें, बेचें या होल्ड करें? आइए जानते हैं कि एनालिस्ट्स की इस नए शेयर पर क्या राय है