Godfrey Phillips shares: सिगरेट कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में आज 17 फरवरी को लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर लगभग 19 फीसदी की छलांग बढ़कर 7,148 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले शुक्रवार 14 फरवरी को इसके शेयरों ने 20% की छलांग लगाई थी। इस तरह पिछले 2 कारोबारी दिन में कंपनी का शेयर करीब 44 फीसदी बढ़ चुका है।
फोर स्क्वायर, मार्लबोरो सहित कई मशहूर सिगरेट ब्रांड बनाने और बेचने वाली इस कंपनी के शेयरों में यह तेजी इसके दिसंबर तिमाही के नतीजे सामने आने के बाद आई है। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 48.7 फीसदी बढ़कर 315.9 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 212.4 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने कहा कि उसका रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में 27.3 फीसदी बढ़कर 1,591.2 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,249.6 करोड़ रुपये रहा था।
वहीं ऑपरेटिंग लेवल पर, इसका EBITDA 57.6 फीसदी बढ़कर 358.8 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 227.7 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का EBITDA मार्जिन बढ़कर 22.6 फीसदी पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 18.2 फीसदी रहा था।
दोपहर 12.35 बजे, गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर एनएसई पर 15.34% बढ़कर 6,920 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 57.85% की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 158% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
कंपनी के शेयरहोल्डिंग की बात करें, तो दिसंबर तिमाही में यह लगभग स्थिर रहा। प्रमोटर होल्डिंग्स में कोई बदलाव नहीं हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने अपनी हिस्सेदारी को 10.8 प्रतिशत से मामूली रूप से घटाकर 10.6 प्रतिशत कर दिया। दूसरी ओर, म्यूचुअल फंड्स ने दिसंबर तिमाही में अपनी हिस्सेदारी को थोड़ा बढ़ाकर 1.8 प्रतिशत कर दिया, जो पिछली तिमाही में 1.78 प्रतिशत था।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।