Godrej Consumer Products Stock Price: FMCG कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों में 9 दिसंबर को लगभग 9 प्रतिशत की गिरावट आई। कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में ग्रोथ फ्लैट रहने का अनुमान जताया है। यह भी कहा है कि अर्थव्यवस्था में मांग की स्थिति पिछले कुछ महीनों में मंद बनी हुई है।
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का शेयर सुबह लाल निशान में बीएसई पर 1179.90 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से लगभग 11 प्रतिशत टूटकर 1102 रुपये के लो तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर लगभग 9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1127.90 रुपये पर सेटल हुआ। पिछले एक सप्ताह में शेयर की कीमत 8 प्रतिशत नीचे आई है।
साबुन और घरेलू कीटनाशक के वॉल्यूम में आ सकती है गिरावट
Godrej Consumer Products के बयान के अनुसार, 31 दिसंबर 2024 को समाप्त होने वाली तिमाही में साबुन और घरेलू कीटनाशकों दोनों के वॉल्यूम में गिरावट आने की संभावना है। घरेलू रेवेन्यू में ग्रोथ के बावजूद मार्जिन दबाव के कारण EBITDA में गिरावट आ सकती है। फर्म ने कहा कि चुनौतीपूर्ण मांग का माहौल और बाहरी दबाव इसके प्रमुख कारोबारी क्षेत्रों को प्रभावित कर रहे हैं। फर्म ने कहा, "पाम ऑयल और डेरिवेटिव की कीमतों में साल-दर-साल 20-30% की वृद्धि ने सोप कैटेगरी को प्रभावित किया है। यह कैटेगरी हमारे स्टैंडअलोन रेवेन्यू में एक तिहाई का योगदान देती है।"
लागत दबाव को कम करने के लिए गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने कीमतों में वृद्धि की, साबुन के हर बार से कुछ ग्राम को कम किया और अपनी ट्रेड स्कीम्स को बढ़ाया। इसने कंपनी के थोक और घरेलू चैनल्स में इन्वेंट्री को प्रभावित किया है। फर्म को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में कीमतें स्थिर होने के बाद वॉल्यूम ग्रोथ सामान्य हो जाएगी।
जेफरीज ने दी 'बाय' रेटिंग
इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज को गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर में तेजी आने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए ‘बाय' रेटिंग दी है। जेफरीज ने शेयर के लिए 1,550 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह 9 दिसंबर को बीएसई पर शेयर के बंद भाव से 37% ज्यादा है। हालांकि ब्रोकरेज ने मानना है कि महंगाई और मौसम का प्रभाव कंपनी की तीसरी तिमाही की आय पर असर डाल सकता है। UBS Securities ने भी शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दी है। वहीं JPMorgan ने 'ओवरनाइट' कॉल बरकरार रखी है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।