Dealing Room Check: RBI पॉलिसी के बाद बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिला। निफ्टी फ्लैट कारोबार करता नजर आया। लेकिन HDFC बैंक के दम पर बैंक निफ्टी में करीब 200 प्वाइंट की तेजी देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आउटपरफॉर्म करते दिखाई दिये। Q4 अपडेट से बजाज फाइनेंस पर दबाव नजर आया। स्टॉक 2% की गिरावट के साथ निफ्टी का टॉप लूजर बना। RBI के नए नियमों से नए लोन देने की रफ्तार धीमी पड़ी। तिमाही दर तिमाही नए लोन की ग्रोथ 20 परसेंट घटी। सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों में जोरदार तेजी देखने को मिली। IGL में 4% का उछाल नजर आया। इसके साथ ही MGL और गुजरात गैस में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। इधर आज डीलर्स के डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला। डीलर्स ने आज मणप्पुरम फाइनेंस और पीएनबी के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।