गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (जीसीपीएल), रेमंड के एफएमसीजी कारोबार को पूरी तरह नकद सौदे में खरीदने के लिए 2825 करोड़ रुपये खर्च करेगी। FMCG सेगमेंट ने वित्तवर्ष 2023 में 622 करोड़ रुपये का वार्षिक कारोबार किया। रेमंड कंज्यूमर केयर के पास 100 करोड़ रुपये का कैश है। इसके साथ ही इसके पास 400 करोड़ रुपये का टैक्स ब्रेक भी है। ऐसे में इस अधिग्रहण की लागत लगभग 2300 करोड़ रुपये के आसपास होगी। जो वित्त वर्ष 2023 की बिक्री का 3.5 गुना होता है। ये बातें गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड के CEO सुधीर सीतापति ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कही हैं।