Get App

Godrej Properties जुटाना चाहती है फंड, रूट और साइज पर बोर्ड 1 अक्टूबर को लेगा फैसला

Godrej Properties Share Price: गोदरेज प्रॉपर्टीज का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 4 गुना से ज्यादा बढ़कर 520.05 करोड़ रुपये हो गया। कुल आय बढ़कर 1,699.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। साल 2024 में गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर अब तक 65 प्रतिशत उछला है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 26, 2024 पर 4:15 PM
Godrej Properties जुटाना चाहती है फंड, रूट और साइज पर बोर्ड 1 अक्टूबर को लेगा फैसला
26 सितंबर को गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर में गिरावट है।

Godrej Properties Stock Price: रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज फंड जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी पब्लिक या प्राइवेट पेशकशों के जरिए इक्विटी शेयर जारी करने और/या अन्य पात्र सिक्योरिटीज या इंस्ट्रूमेंट्स को जारी करने का विकल्प चुन सकती है। पेशकशों में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसेमेंट, प्रिफरेंशियल इश्यू, राइट्स इश्यू आगे कोई और पब्लिक ऑफर या कानूनी रूप से मान्य कोई अन्य तरीका शामिल हो सकता है। इस प्रस्ताव पर विचार करने के लिए कंपनी का बोर्ड 1 अक्टूबर को मीटिंग करेगा।

फंड एक या एक से अधिक राउंड में जुटाया जा सकता है। प्रस्ताव पर शेयरहोल्डर्स, रेगुलेटर्स की मंजूरियां लिया जाना बाकी है। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि इनसाइडर ट्रेडिंग को रोकने के लिए कंपनी के कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार चुनिंदा डेजिग्नेटेड लोगों और उनके करीबी रिश्तेदारों के लिए गोदरेज प्रॉपर्टीज की सिक्योरिटीज में डील करने के लिए ट्रेडिंग विंडो 25 सितंबर से 3 अक्टूबर 2024 तक बंद रहेगी।

गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर में गिरावट

26 सितंबर को गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर में गिरावट है। हालांकि दिन में इसने पिछले बंद भाव से 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर 3,400 रुपये देखा। शेयर बीएसई पर दिन में पिछले बंद भाव से 2.6 प्रतिशत तक लुढ़ककर 3239.45 रुपये के लो तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 0.61 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 3306.65 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 3,659.45 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 2,994.15 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 91900 करोड़ रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें