Get App

बढ़ती ही जा रही सोने-चांदी की चमक, ETF में आ रहा झोंकमझोंक पैसा, एक्सपर्ट ने दी ये सलाह

Gold-Silver Shines: सिल्वर ईटीएफ की होल्डिंग रिकॉर्ड हाई से महज कुछ ही दूर है और गोल्ड ईटीएफ भी निवेशकों को तेजी से आकर्षित कर रहा है। सोने और चांदी की चमक सोमवार को कई महीने के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई। जानिए कि गोल्ड ईटीएफ या सिल्वर ईटीएफ में किसने बाजी मारी है और आगे इनकी तेजी को लेकर क्या रुझान है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 9:36 AM
बढ़ती ही जा रही सोने-चांदी की चमक, ETF में आ रहा झोंकमझोंक पैसा, एक्सपर्ट ने दी ये सलाह
Gold-Silver Shines: सोने और चांदी की चमक लगातार बढ़ती ही जा रही है और सोमवार को यह कई महीने के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई। इसका असर एनएसई पर ट्रेड होने वाले एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETF) पर भी दिखा।

Gold-Silver Shines: सोने और चांदी की चमक लगातार बढ़ती ही जा रही है और सोमवार को यह कई महीने के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई। इसका असर एनएसई पर ट्रेड होने वाले एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETF) पर भी दिखा। अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की संभावना और कमजोर डॉलर के चलते ईटीएफ की खरीदारी बढ़ गई और भाव उछल पड़े। स्पॉट गोल्ड की बात करें तो इसकी कीमत बढ़कर प्रति औंस $3,493.10 हो गई, जोकि अप्रैल में $3,500.05 के रिकॉर्ड हाई के काफी करीब है। वहीं दिसंबर गोल्ड फ्यूचर्स $3,546.10 प्रति औंस पर हैं। चांदी की बात करें वर्ष 2011 के बाद पहली बार इसने प्रति औंस $40 का लेवल पार किया, और लगभग $40.84 प्रति औंस तक पहुंची। भारत में बात करें तो MCX पर 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम ₹1,05,880 तक पहुंचा गया और चांदी प्रति किग्रा चांदी ₹1.05 लाख पर पहुंच गई।

Gold ETF या Silver ETF, किसने मारी बाजी?

गोल्ड ईटीएफ की तुलना में सिल्वर ईटीएफ की चमक अधिक बढ़ी। गोल्ड ईटीएफ में निप्पन इंडिया गोल्ड बीईईएस 1.49% उछलकर ₹86.61, एचडीएफसी गोल्ड ईटीएफ 1.59% बढ़कर ₹89.43, एसबीआई गोल्ड ईटीएफ 1.67% और ICICI प्रूडेंशियल गोल्ड ईटीएफ 1.77% ऊपर चढ़ गया। इनके अलावा कोटक गोल्ड ईटीएफ,एक्सिस गोल्ड ईटीएफ, मिरे गोल्ड ईटीएफ, यूटीआई गोल्ड ईटीएफ, एबीएसएल लाइफ गोल्ड, क्वांट गोल्ड ईटीएफ, और इंवेस्को गोल्ड ईटीएफ में भी अच्छी तेजी आई। वहीं दूसरी तरफ सिल्वर ईटीएफ की बात करें तो एचडीएफसी सिल्वर ईटीएफ 4.58% उछलकर ₹119.14 पर पहुंच गया जबकि ICICI प्रूडेंशियल सिल्वर ईटीएफ, यूटीआई सिल्वर ईटीएफ, कोटक सिल्वर ईटीएफ, डीएसपी सिल्वर ईटीएफ, मिरे सिल्वर ईटीएफ, ABSL सिल्वर ईटीएफ और टाटा सिल्वर ईटीएफ में 3.9% से अधिक तेजी आई है।

क्या कहना है एक्सपर्ट का?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें