Gold-Silver Shines: सोने और चांदी की चमक लगातार बढ़ती ही जा रही है और सोमवार को यह कई महीने के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई। इसका असर एनएसई पर ट्रेड होने वाले एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETF) पर भी दिखा। अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की संभावना और कमजोर डॉलर के चलते ईटीएफ की खरीदारी बढ़ गई और भाव उछल पड़े। स्पॉट गोल्ड की बात करें तो इसकी कीमत बढ़कर प्रति औंस $3,493.10 हो गई, जोकि अप्रैल में $3,500.05 के रिकॉर्ड हाई के काफी करीब है। वहीं दिसंबर गोल्ड फ्यूचर्स $3,546.10 प्रति औंस पर हैं। चांदी की बात करें वर्ष 2011 के बाद पहली बार इसने प्रति औंस $40 का लेवल पार किया, और लगभग $40.84 प्रति औंस तक पहुंची। भारत में बात करें तो MCX पर 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम ₹1,05,880 तक पहुंचा गया और चांदी प्रति किग्रा चांदी ₹1.05 लाख पर पहुंच गई।