Get App

Block deals: रिलायंस, एयरटेल, HDFC बैंक, HAL में हुई ब्लॉक डील; जानिए खरीदने-बेचने वाले की डिटेल

Block deals: शेयर बाजार में 1 जुलाई को HDFC बैंक, HAL, रिलायंस सहित 8 कंपनियों में बड़ी ब्लॉक डील्स हुईं। कुछ कंपनियों में बल्क डील भी हुई हैं। जानिए किसने कितनी हिस्सेदारी बेची या खरीदी।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 01, 2025 पर 10:20 PM
Block deals: रिलायंस, एयरटेल, HDFC बैंक, HAL में हुई ब्लॉक डील; जानिए खरीदने-बेचने वाले की डिटेल
गोल्डमैन सैक्स ने HDFC बैंक के 76,851 शेयर ₹2,001.50 प्रति शेयर की दर से खरीदे।

Block deals: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार, 1 जुलाई को कई अहम ब्लॉक और बल्क डील्स (Block & Bulk Deals) देखने को मिलीं। इनमें वैश्विक निवेशक गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs Singapore) और देशी संस्थानों जैसे मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड (Motilal Oswal Mutual Fund) की अहम भागीदारी रही। जानिए किन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल रही और किसने कितनी हिस्सेदारी बेची या खरीदी।

ब्लॉक डील्स

Bharti Airtel

गोल्डमैन सैक्स (Singapore) Pte.- ODI ने कंपनी के 1.03 लाख शेयर ₹2,009.60 प्रति शेयर की दर से खरीदे। Kadensa Master Fund ने इतनी ही मात्रा में बिक्री की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें