Block deals: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार, 1 जुलाई को कई अहम ब्लॉक और बल्क डील्स (Block & Bulk Deals) देखने को मिलीं। इनमें वैश्विक निवेशक गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs Singapore) और देशी संस्थानों जैसे मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड (Motilal Oswal Mutual Fund) की अहम भागीदारी रही। जानिए किन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल रही और किसने कितनी हिस्सेदारी बेची या खरीदी।