Get App

Goldman Sachs ने निफ्टी के लिए दिया 27000 का टारगेट, 20% से ज्यादा टूट चुके इन शेयरों में है खरीदारी की सलाह

Goldman Sachs भारतीय बाजार में हाउसिंग एग्रीकल्चर, डिफेंस और टूरिज्म पर बुलिश है। उसका कहना है कि इकोनॉमी में रिकवरी से इन सेक्टरों को फायदा होगा। अर्बन और एग्री रिफॉर्म से भी बूस्ट मिलेगा। मिडिल क्लास का टूरिज्म पर खर्च बढ़ा है। इसका फायदा टूरिज्म सेक्टर को मिलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 20, 2024 पर 7:21 PM
Goldman Sachs ने निफ्टी के लिए दिया 27000 का टारगेट, 20% से ज्यादा टूट चुके इन शेयरों में है खरीदारी की सलाह
Goldman Sachs का कहना है कि अगले में 3 महीने में निफ्टी दायरे में रहेगा। बाजार पर कमजोर अर्निंग और महंगे वैल्युएशन का असर देखने को मिलेगा

2025 के लिए दिग्गज ब्रोकर Goldman Sachs भारतीय बाजार पर बुलिश है। Goldman Sachs ने निफ्टी का 1 साल का लक्ष्य 27000 का दिया है। इस इंटरनेशनल ब्रोकरेज का कहना है कि अगले में 3 महीने में निफ्टी दायरे में रहेगा। बाजार पर कमजोर अर्निंग और महंगे वैल्युएशन का असर देखने को मिलेगा। अगले 3 महीने के लिए निफ्टी 24000 के पास रहेगा। Goldman Sachs की शॉर्ट टर्म में भारतीय बाजार पर सतर्क रहने की राय है।

किन सेक्टर पर बुलिश

Goldman Sachs भारतीय बाजार में हाउसिंग एग्रीकल्चर, डिफेंस और टूरिज्म पर बुलिश है। उसका कहना है कि इकोनॉमी में रिकवरी से इन सेक्टरों को फायदा होगा। अर्बन और एग्री रिफॉर्म से भी बूस्ट मिलेगा। मिडिल क्लास का टूरिज्म पर खर्च बढ़ा है। इसका फायदा टूरिज्म सेक्टर को मिलेगा।

Goldman Sachs: 2025 की टॉप पिक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें