2025 के लिए दिग्गज ब्रोकर Goldman Sachs भारतीय बाजार पर बुलिश है। Goldman Sachs ने निफ्टी का 1 साल का लक्ष्य 27000 का दिया है। इस इंटरनेशनल ब्रोकरेज का कहना है कि अगले में 3 महीने में निफ्टी दायरे में रहेगा। बाजार पर कमजोर अर्निंग और महंगे वैल्युएशन का असर देखने को मिलेगा। अगले 3 महीने के लिए निफ्टी 24000 के पास रहेगा। Goldman Sachs की शॉर्ट टर्म में भारतीय बाजार पर सतर्क रहने की राय है।