Polycab Share Price: पॉलीकैब पर इनकम टैक्स के छापे के बावजूद वैश्विक ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) का इस पर भरोसा बना हुआ है। गोल्डमैन ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। कुछ दिन पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापे पर इसके शेयर 20 फीसदी टूट गए थे। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दिसंबर 2023 में इसके 50 ठिकानों पर छापे मारा था जिसकी जांच रिपोर्ट पर शेयरों पर दबाव बना। हालांकि फिर कंपनी ने सफाई दी कि इसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से कोई जानकारी नहीं मिली है। इस सफाई पर फटाक से शेयर अगले ही दिन उछल गए और तीन कारोबारी दिनों में यह करीब 12 फीसदी रिकवर हो चुका है। आज की बात करें तो BSE पर यह 3.36 फीसदी की मजबूती के साथ 4339.30 रुपये पर बंद हुआ है।
Goldman ने क्यों कायम रखी है Buy रेटिंग
गोल्डमैन का कहना है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जो आरोप कंपनी पर लगाए हैं, उसे लेकर उसका कोई व्यू नहीं है। ब्रोकरेज के मुताबिक भाव में गिरावट के बाद अब यह वित्त वर्ष 2025 की कमाई के मुकाबले 29 गुना भाव यानी 29x FY25E पर है जो इसके पियर्स के मुकाबले 38 फीसदी डिस्काउंट पर है। ब्रोकरेज ने इसमें निवेश के लिए 5750 रुपये पर टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो मौजूदा लेवल से 32 फीसदी से अधिक अपसाइड है।
एक और ब्रोकरेज ने दी Polycab को खरीदारी की रेटिंग
गोल्डमैन के अलावा एक और ब्रोकरेज जेफरीज ने पॉलीकैब को खरीदारी की रेटिंग दी है। जेफरीज ने इसके लिए 7 हजार रुपये का टारगेट फिक्स किया है जो मौजूदा लेवल से 61 फीसदी अपसाइड है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की सेल्स दिसंबर तिमाही के नतीजे में सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़ सकती है। ब्रोकरेज का मानना है कि टैक्स से जुड़े मामले में यह अभी और खुलासे का इंतजार करेगी। ब्रोकरेज ने इसकी तुलना पिछले साल 2023 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के कुछ छापों से की है, जब कंपनियों के शेयर टूट गए। अधिकतर कंपनियों जैसे कि हीरो मोटोकॉर्प और मैनकाइंड फार्मा के शेयरों में फिर शानदार रिकवरी दिखी। हीरो के शेयर पिछले 6 महीने में 40 फीसदी से अधिक उछल चुके हैं जबकि मैनकाइंड फार्मा के शेयर 20 महीने से अधिक चढ़ चुके हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।