गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक (Goldman Sachs Group Inc.) का मानना है कि जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी के प्रमुख उभरते बाजार इंडेक्स (JPMorgan Chase & Co.’s key emerging market index) में भारत के शामिल होने देश में जोरदार तरीके से निवेश बढ़ता हुआ दिखेगा। गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि से अगले 18 महीनों में भारत के बॉन्ड बाजारों (bonds markets) में 40 अरब डॉलर से अधिक का निवेश प्रवाह बढ़ेगा। डैनी सुवानाप्रुति (Danny Suwanapruti) सहित अन्य एनालिस्ट्स ने शुक्रवार को एक नोट में लिखा कि इसमें से लगभग 30 अरब डॉलर का अप्रत्यक्ष निवेश आयेगा। यील्ड और कम वोलैटिलिटी के नजरिए से देश के प्रति आकर्षण को देखते हुए कम से कम 10 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष निवेश भी शामिल है।
उन्होंने कहा, ''निवेश फ्रंट लोडेड होगा और तुरंत शुरू हो जाएगा। इसकी वजह ये है कि निवेशक अगले साल के इनक्लूजन के लिए पहले से तैयारी कर रहे हैं।'' वैसे भी कई एमरजिंग मार्केट-डेडीकेटेड फंड पहले से ही भारत में अपना सेट अप बना चुके हैं।''
इंडेक्स में भारत के शामिल होने की उत्सुकतापूर्वक इंतजार किया जा रहा था। ये घटना अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने के इच्छुक विदेशी निवेशकों के लिए देश की बढ़ती अपील की ओर इशारा करता है। ब्लूमबर्ग (Bloomberg) द्वारा संकलित आंकड़ों के मुताबिक, वे इस साल अब तक 3.5 अरब डॉलर का इंडियन डेट खरीद चुके हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)