Get App

बैंकों में निवेश के अच्छे मौके, मितुल कलावडिया से जानिए वौलेटाइल बाजार में डिविडेंड यील्ड फंड कैसा कर सकता है आपका निवेश सुरक्षित

मितुल कलावडिया (Mittul Kalawadia) ने कहा कि मौजूदा समय में बाजार में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। महंगाई, ब्याज दरें बढ़ने का प्रभाव बाजार पर दिखा। लेकिन अब धीरे-धीरे बाजार स्टेबल होगा और वैल्यूएशन में काफी सुधार देखने को मिला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 29, 2023 पर 10:09 AM
बैंकों में निवेश के अच्छे मौके, मितुल कलावडिया से जानिए वौलेटाइल बाजार में  डिविडेंड यील्ड फंड कैसा कर सकता है आपका निवेश सुरक्षित
मितुल कलावडिया ने कहा कि इस समय हर सेक्टर में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बैंकों के रिजल्ट काफी अच्छे आए है और इनके वैल्यूएशन बेहतर नजर आ रहेहै।

आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) के सीनियर फंड मैनेजर मितुल कलावडिया (Mittul Kalawadia) ने बाजार की आगे की चाल और डिविडेंड यील्ड पर सीएनबीसी-आवाज से बात करते हुए कहा कि मौजूदा समय में बाजार में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। महंगाई, ब्याज दरें बढ़ने का प्रभाव बाजार पर दिखा। लेकिन अब धीरे-धीरे बाजार स्टेबल होगा और वैल्यूएशन में काफी सुधार देखने को मिला है। लिहाजा बाजार में लंबी अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है।

बैंक और आईटी सेक्टर पर बात करते हुए मितुल कलावडिया ने कहा कि इस समय हर सेक्टर में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बैंकों के रिजल्ट काफी अच्छे आए है और इनके वैल्यूएशन बेहतर नजर आ रहेहै। उन्होंने कहा कि बैंकों में निवेश के अच्छे मौके नजर आ रहा है। वहीं IT सेक्टर में हमारा नजरिया मिला-जुला है। मार्केट कभी एक जैसा नहीं रहता। किसी भी सेक्टर के लिए वैल्यूएशन का महत्व है। बैंक और IT सेक्टर का बैलेंस आउटलुक है। मार्केट में स्टेबिलिटी आ रही है।

डिविडेंड यील्ड पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि डिविडेंड का मतलब लाभांश होता है। डिविडेंड के जरिए कंपनी के प्रॉफिट का कुछ हिस्सा शेयरहोल्डर को जाता है। 100 के शेयर पर 4 डिविडेंड तो डिविडेंड यील्ड 4% होता है। उन्होंने कहा कि डिविडेंड यील्ड का शेयर के भाव से उल्टा कनेक्शन है। कंपनियां स्टॉक प्राइस गिरने पर भी ऊंचा डिविडेंड देती हैं। रेगुलर आय के लिए ऊंचे डिविडेंड यील्ड वाली कंपनी में निवेश करना फायदेमंद है।

निवेशक ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनियों में निवेश करें। फंड का 65% निवेश डिविडेंड यील्ड देने वाले शेयर में जरूरी है। डिविडेंड ज्यादा बड़ी कंपनियां देती हैं। सरकारी कंपनियां भी डिविडेंड देती हैं। कंपनियां समय-समय पर डिविडेंड भुगतान करती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें