आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) के सीनियर फंड मैनेजर मितुल कलावडिया (Mittul Kalawadia) ने बाजार की आगे की चाल और डिविडेंड यील्ड पर सीएनबीसी-आवाज से बात करते हुए कहा कि मौजूदा समय में बाजार में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। महंगाई, ब्याज दरें बढ़ने का प्रभाव बाजार पर दिखा। लेकिन अब धीरे-धीरे बाजार स्टेबल होगा और वैल्यूएशन में काफी सुधार देखने को मिला है। लिहाजा बाजार में लंबी अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है।