बाजार जानकारों का कहना है कि 26 अक्टूबर के डेरिवेटिव रोलओवर आंकड़ों से इस बात के संकेत मिलते हैं कि एक कंसोलीडेशन के बाद बाजार में फिर से तेजी पकड़ता दिखेगा। बाजार जानकारों का ये भी कहना है कि नवंबर सीरीज़ में निफ्टी 19100 तक पहुंचता नजर आ सकता है। लेकिन इसके पहले ये 18700 के आसपास तक गिर सकता है। उधर 26 अक्टूबर के बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। बाजार लगातार 6वें कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ था। यूएस ट्रेजरी यील्ड में बढ़त और मध्य-पूर्व के संघर्ष ने बाजार का सेंटीमेंट खराब कर दिया है। कल बीएसई सेंसेक्स 900 अंकों की गिरावट के साथ 63200 से नीचे फिसल गया, जबकि निफ्टी18900 से नीचे चला गया।
