Get App

मोतीलाल ओसवाल की वेल्थ क्रिएशन स्टडी में डिफेंस और कैपिटल गुड्स कंपनियां सबसे आगे, बैंकिंग और फाइनेंस भी टॉप लिस्ट में

मोतीलाल ओसवाल की वेल्थ क्रिएशन स्टडी में डिफेंस और कैपिटल गुड्स कंपनियां सबसे आगे रहीं हैं। बैंकिंग और फाइनेंस कंपनियां भी टॉप लिस्ट में शामिल रही हैं। इस दौरान जिन कंपनियों ने अच्छा परफॉर्म किया है, उनमें से कई से आने वाले सालों में भी अच्छी-खासी वेल्थ क्रिएशन की उम्मीद है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 2:19 PM
मोतीलाल ओसवाल की वेल्थ क्रिएशन स्टडी में डिफेंस और कैपिटल गुड्स कंपनियां सबसे आगे, बैंकिंग और फाइनेंस भी टॉप लिस्ट में
मोतीलाल ओसवाल की राय है कि भारत एक “मल्टी-ट्रिलियन डॉलर (MTD) मौके” में जा रहा है। इसकी रिपोर्ट में कहा गया है कि फाइनेंशियल्स, कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी और कैपिटल स्पेंडिंग से जुड़ी इंडस्ट्रीज़ जैसे सेक्टर्स में लंबे समय तक मजबूत ग्रोथ की संभावना है

मोतीलाल ओसवाल की 30वीं सालाना वेल्थ क्रिएशन स्टडी में 2020-25 में वेल्थ क्रिएट करने वाली कंपनियां में डिफेंस और कैपिटल गुड्स कंपनियां सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाली कंपनियां रहीं हैं। बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर ने भी वेल्थ क्रिएशन में सबसे बड़ा योगदान देने की अपनी पोजीशन बनाए रखी है। 11 दिसंबर को मुंबई में जारी रिपोर्ट में बताया गया कि इस अवधि में टॉप 100 कंपनियों द्वारा बनाई गई कुल वेल्थ 148 लाख करोड़ रुपये के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई।

डिफेंस कई परफॉर्मेंस कैटेगरीज में रहा सबसे आगे

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) दो कैटेगरी में रैंकिंग में सबसे आगे रहा है। यह स्टॉक लगातार बना रहने वाला वेल्थ क्रिएटर (पिछले पांच सालों में हर साल निफ्टी टोटल रिटर्न इंडेक्स से बेहतर परफॉर्म करते हुए) और बेस्ट ऑल-राउंड वेल्थ क्रिएटर के तौर पर उभरा है। इस अवधि में इसने सालाना 75 फीसदी रिटर्न दिया है। दूसरे जाने-माने डिफेंस PSU में भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) शामिल हैं। इन्होंने 5 साथ की अवधि में 70 फीसदी और 66 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें