Get App

ब्रिटेन से आने वाली स्कॉच व्हिस्की पर सरकार घटा सकती है इंपोर्ट ड्यूटी,फोकस में यूनाइटेड स्पिरिट्स

FTA के तहत ब्रिटेन ने स्कॉच व्हिस्की पर ड्यूटी घटाने की मांग की है। भारत-UK के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट वार्ता शुरू हो गई है। इस बातचीत में UK की स्कॉच व्हिस्की पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने पर विचार संभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 25, 2025 पर 10:56 AM
ब्रिटेन से आने वाली स्कॉच व्हिस्की पर सरकार घटा सकती है इंपोर्ट ड्यूटी,फोकस में यूनाइटेड स्पिरिट्स
व्हिस्की पर लगने वाले ड्यूटी के मौजूदा स्ट्रक्चर की बात करें तो अभी व्हिस्की पर 50 फीसदी बेसिक कस्टम ड्यूटी लगती है। बेसिक कस्टम ड्यूटी के साथ 100 फीसदी AIDC भी लगया जाता है

ब्रिटेन से आने वाली स्कॉच व्हिस्की पर सरकार इंपोर्ट ड्यूटी घटा सकती है। CNBC-TV18 एक्सक्लूसिव को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक FTA के तहत ब्रिटेन ने स्कॉच व्हिस्की पर ड्यूटी घटाने की मांग की है। भारत-UK के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट वार्ता शुरू हो गई है। इस बातचीत में UK की स्कॉच व्हिस्की पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने पर विचार संभव है। FTA के तहत ब्रिटेन ने स्कॉच व्हिस्की पर ड्यूटी घटाने की मांग की है।

व्हिस्की पर ड्यूटी का मौजूदा स्ट्रक्चर

व्हिस्की पर लगने वाले ड्यूटी के मौजूदा स्ट्रक्चर की बात करें तो अभी व्हिस्की पर 50 फीसदी बेसिक कस्टम ड्यूटी लगती है। बेसिक कस्टम ड्यूटी के साथ 100 फीसदी AIDC (एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट सेस ) भी लगया जाता है। इसके चलते भारतीय कंज्यूमर के लिए स्कॉच व्हिस्की महंगी हो जाती है। सरकार Bourbon Whisky की तरह सरकार पर भी रियायतें दे सकती है। हाल ही में Bourbon व्हिस्की पर AIDC में 50 फीसदी की कटौती की गई थी। इस ड्यूटी को 150 फीसदी से घटकर 100 फीसदी किया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें