Multibagger Stocks: ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड (Gretex Corporate Services Ltd), 129 करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू वाली एक स्मॉल कैप कंपनी है। यह कंपनी मर्चेंट बैंकिंग के कारोबार में हैं। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक ओला और सूमाया जैसी कंपनियां इसकी क्लाइंट्स हैं। मंगलवार 21 मार्च को कारोबार के दौरान ग्रेटेक्स कॉरपोरेट के शेयरों में भारी तेजी देखी गई और यह 19.86% की तेजी के साथ 127.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। यह शेयर बाजार की उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है, जिसने पिछले 6 महीने और एक साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर (Multibagger) रिटर्न दिया है।
