Gujarat Hotels: आईटीसी की सपोर्टिव कंपनी गुजरात होटल्स के शेयरहोल्डर्स के लिए खुशखबरी है। दरअसल, गुजरात होटल ने अपने हर शेयर पर 25 फीसदी का डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसके मुताबिक गुजरात होटल्स के 10 रुपे के हर शेयर पर शेयरहोल्डर्स को 2.50 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। यह घोषणा गुजरात होटल ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के फाइनल डिविडेंड के दौरान की है।
