Get App

Gujarat Hotels अपने शेयरहोल्डर्स को देगा इतना डिविडेंड, ITC की है इसमें हिस्सेदारी

कंपनी की एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया है कि 31 मार्च 2024 को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए 10 रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 2.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड होगा बीएसई पर गुजरात होटल्स के शेयर्स की 52वें वीक की रेंज 238.90 रुपये से 139.85 रुपये तक है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 23, 2024 पर 6:08 PM
Gujarat Hotels अपने शेयरहोल्डर्स को देगा इतना डिविडेंड, ITC की है इसमें हिस्सेदारी
गुजरात हॉटेल्स ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है।

Gujarat Hotels: आईटीसी की सपोर्टिव कंपनी गुजरात होटल्स के शेयरहोल्डर्स के लिए खुशखबरी है। दरअसल, गुजरात होटल ने अपने हर शेयर पर 25 फीसदी का डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसके मुताबिक गुजरात होटल्स के 10 रुपे के हर शेयर पर शेयरहोल्डर्स को 2.50 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। यह घोषणा गुजरात होटल ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के फाइनल डिविडेंड के दौरान की है।

मिलेगा 2.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड

कंपनी की एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया है कि 31 मार्च 2024 को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए 10 रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 2.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड होगा।

रिकॉर्ड डेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें