Get App

Bank of Baroda ने ग्राहकों को दी राहत, फेस्टिव सीजन से पहले घटाई लोन पर ब्याज दरें

Bank Of Baroda: त्योहारी सीजन से पहले बैंक ऑफ बड़ौदा ने लोन लेने वालों के लिए बड़ी राहत दी है। बैंक ने अपनी MCLR दरों में कटौती की है, जिससे होम लोन और पर्सनल लोन लेने वालों की EMI कम हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 5:45 PM
Bank of Baroda ने ग्राहकों को दी राहत, फेस्टिव सीजन से पहले घटाई लोन पर ब्याज दरें
Bank of Baroda: त्योहारी सीजन से पहले बैंक ऑफ बड़ौदा ने लोन लेने वालों के लिए बड़ी राहत दी है।

Bank Of Baroda:  त्योहारी सीजन से पहले बैंक ऑफ बड़ौदा ने लोन लेने वालों के लिए बड़ी राहत दी है। बैंक ने अपनी MCLR दरों में कटौती की है, जिससे होम लोन और पर्सनल लोन लेने वालों की EMI कम हो सकती है। ओवरनाइट और तीन महीने की दरें घटाई गई हैं। जबकि एक साल की दर जो ज्यादातर होम और ऑटो लोन के लिए अहम होती है, उसमें बदलाव नहीं किया गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने बुधवार को जानकारी दी कि उसने ओवरनाइट MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लैंडिंग रेट में 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। अब यह दर 7.85% होगी और यह बदलाव 12 सितंबर से लागू होगा।

किन दरों में बदलाव हुआ?

बैंक ने तीन महीने के MCLR को भी घटाकर 8.20% कर दिया है, यानी इसमें 15 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है। हालांकि, एक महीने का MCLR (7.95%) और छह महीने का MCLR (8.65%) जस का तस रखा गया है। सबसे अहम बात यह है कि एक साल का MCLR, जो होम लोन और ऑटो लोन के लिए बेंचमार्क माना जाता है। उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह 8.80% पर ही बना रहेगा।

MCLR क्या होता है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें