Sunil Gavaskar: बीते कुछ सालों में वर्ल्ड क्रिकेट में भारतीय टीम ने फिटनेस का एक अलग ही पैमाना तय किया है। टीम इंडिया में खेलने के लिए खिलाड़ियों को एक कठिन फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ता है। वहीं अब BCCI ने खिलाड़ियों की फिटनेस को और बेहतर करने की उम्मीद में ब्रॉन्को टेस्ट शुरू किया है। इस टेस्ट को लेकर अलग-अलग रिएक्शन सामने आए हैं। कुछ बड़े खिलाड़ियों का मानना है कि ऐसे टेस्ट से चोट का खतरा बढ़ सकता है। दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी इस टेस्ट को लेकर अपनी राय सामने रखी है।
