Gujarat State Fertilizer & Chemicals share Price: फर्टिलाइजर सेक्टर की कंपनी Gujarat State Fertilizer & Chemicals अपने निवेशकों डिविडेंड देने की तैयारी में है। यह कंपनी बेहद खास है क्योंकि DAP, मेलामाइन और कापरोलैक्टम बनाने वाली भारत की इकलौती कंपनी है। इसके साथ ही वह कैलशियम नाइट्रेट और बोरोनेटेड कैलशियम नाइट्रेट बनाने वाली भी अकेली कंपनी है।