बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए Complete Circle के मैनेजिंग पार्टनर & CIO गुरमीत चड्ढा ने कहा कि आईटी सेक्टर में अच्छा रनअप देखने को मिला है लेकिन इस स्टॉक में सिलेक्टिव होने की जरुरत है। इस सेक्टर में एचसीएल टेक, इंफोसिस जैसे दिग्गज आईटी कंपनियों के शेयर हमारेपोर्टफोलियो में है। केपीआई में जब गिरावट आई थी तब इसमें और खरीदारी की थी। वहीं परसिस्टेंट सिस्टम , न्यूजन भी इस सेक्टर में हमारी पसंदीदा लिस्ट में शामिल है। उन्होंने आगे कहा कि परसिस्टेंट सिस्टम में गिरावट पर खरीदारी की जा सकती है।
