Get App

Gurmeet Chaddha Bold Picks: चुनिंदा आईटी शेयरों में करें निवेश, आगे इन शेयरों में भी बनेगा पैसा

गुरमीत चड्ढा ने कहा कि आईटी सेक्टर में अच्छा रनअप देखने को मिला है लेकिन इस स्टॉक में सिलेक्टिव होने की जरुरत है। इस सेक्टर में एचसीएल टेक, इंफोसिस जैसे दिग्गज आईटी कंपनियों के शेयर हमारेपोर्टफोलियो में है। केपीआई में जब गिरावट आई थी तब इसमें और खरीदारी की थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 19, 2024 पर 5:23 PM
Gurmeet Chaddha Bold Picks: चुनिंदा आईटी शेयरों में करें निवेश,  आगे इन शेयरों में भी बनेगा पैसा
गुरमीत चड्ढा ने कहा होम इंप्रूवमेंट में Stove Kraft का शेयर काफी पसंद आ रहा है। कंपनी ने मार्जिन का गाइलाइन काफी अच्छा दिया है।

बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए Complete Circle के मैनेजिंग पार्टनर & CIO गुरमीत चड्ढा ने कहा कि आईटी सेक्टर में अच्छा रनअप देखने को मिला है लेकिन इस स्टॉक में सिलेक्टिव होने की जरुरत है। इस सेक्टर में एचसीएल टेक, इंफोसिस जैसे दिग्गज आईटी कंपनियों के शेयर हमारेपोर्टफोलियो में है। केपीआई में जब गिरावट आई थी तब इसमें और खरीदारी की थी। वहीं परसिस्टेंट सिस्टम , न्यूजन भी इस सेक्टर में हमारी पसंदीदा लिस्ट में शामिल है। उन्होंने आगे कहा कि परसिस्टेंट सिस्टम में गिरावट पर खरीदारी की जा सकती है।

गुरमीत चड्ढा ने आगे कहा कि एचडीएफसी एएमसी, बीएसई , सीडीएसएल का शेयर हमारी पसंदीदा लिस्ट में शामिल है। हालांकि एमसीएक्स के शेयर पर भी हमारी नजर बनी हुई है। गिरावट में MCX में निवेश के मौके बन सकते हैं।

एफएमसीजी सेक्टर में इन शेयरों में लगाए दांव

एफएमसीजी सेक्टर पर बात करते हुए गुरमीत चड्ढा ने कहा कि आनेवाले तिमाही नतीजे इस सेक्टर के लिए काफी अहम होंगे। सेक्टर सी जुड़ी कंपनियां किसी तरह से अपने प्रोडक्टिविटी को मैनेज करती है यह देखना अहम होगा। सेक्टर में वॉल्यूम ग्रोथ देखने को मिल रही है। टाटा कंज्यूमर में भी 900 रुपये के आसपास खरीदारी की है। कंपनी के टाटा संपन्न पोर्टफोलियो ने इस तिमाही में बेहतर परफॉर्म किया है। ब्रिटानिया में मौजूदा स्तर से और गिरावट आती है तो इसमें भी खरीदारी की राय होगी। उन्होंने कहा कि इस सेक्टर में मिसेज बैक्टर पर भी नजर रखनी चाहिए। आईटीसी में हमारी खरीदारी है। स्टॉक अपने हाई से 10 फीसदी करेक्ट हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें