बाजार के टेक्निकल टेक्सचर पर चर्चा में भाग लेते हुए टेक्निकल एनालिस्ट मितेश ठक्कर ने कहा कि बाजार में अभी अस्थाई बॉटम बना है। अगर निफ्टी के चार्ट पर नजर डालें तो 9 सितंबर को बने 24750 के आसपास के निचले स्तर के आसपास आकर निफ्टी ने वापस बाउंसबैक दिया है। अब जब तक 25350-25400 के लेवल पार नहीं होते तब तक बाजार थोड़ा दबाव में रहेगा और शायद एक बार फिर निफ्टी 24750 के नीचे जाता दिख सकता है। शॉर्ट टर्म के लिए बाजार का टेक्सचर कमजोर है। छोटी अवधि में बाजार में गिरावट दिख सकती है। आने वाले कुछ हफ्तों में गिरावट में बिकवाली वाला बाजार रहेगा। इस समय 25250-25300 के आसपास शॉर्ट करने की सलाह होगी। इस ट्रेड के लिए 24750 पहला टारगेट होगा। इसके बाद इसके नीचे के स्तर भी देखने को मिल सकते हैं।