Get App

HAL में अगले 4-6 हफ्तों में देखने को मिल सकता है 5000 का स्तर, Exide और Amara Raja भी नई तेजी के लिए तैयार-मितेश ठक्कर

मीतेश ने कहा कि लॉन्ग टर्म चार्ट देख कर ऐसा नहीं लगता कि बाजार में कोई बड़ी गिरावट आएगी। हालांकि शॉर्ट टर्म में हमें कमजोरी देखने को मिल सकती है। बाजार में कई महीनों से जोरदार तेजी थी। इस तेजी के बाद बाजार में एक स्वाभाविक शॉर्ट टर्म करेक्शन देखने को मिल रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 11, 2024 पर 10:34 PM
HAL में अगले 4-6 हफ्तों में देखने को मिल सकता है 5000 का स्तर, Exide और Amara Raja भी नई तेजी के लिए तैयार-मितेश ठक्कर
डिफेंस सेक्टर में मितेश को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर भी पसंद आ रहा है। उनका कहना है कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने 4140-4200 रुपए की रेंज में एक बॉटम बना लिया है

बाजार के टेक्निकल टेक्सचर पर चर्चा में भाग लेते हुए टेक्निकल एनालिस्ट मितेश ठक्कर ने कहा कि बाजार में अभी अस्थाई बॉटम बना है। अगर निफ्टी के चार्ट पर नजर डालें तो 9 सितंबर को बने 24750 के आसपास के निचले स्तर के आसपास आकर निफ्टी ने वापस बाउंसबैक दिया है। अब जब तक 25350-25400 के लेवल पार नहीं होते तब तक बाजार थोड़ा दबाव में रहेगा और शायद एक बार फिर निफ्टी 24750 के नीचे जाता दिख सकता है। शॉर्ट टर्म के लिए बाजार का टेक्सचर कमजोर है। छोटी अवधि में बाजार में गिरावट दिख सकती है। आने वाले कुछ हफ्तों में गिरावट में बिकवाली वाला बाजार रहेगा। इस समय 25250-25300 के आसपास शॉर्ट करने की सलाह होगी। इस ट्रेड के लिए 24750 पहला टारगेट होगा। इसके बाद इसके नीचे के स्तर भी देखने को मिल सकते हैं।

मीतेश ने ये भी कहा कि लॉन्ग टर्म चार्ट देख कर ऐसा नहीं लगता ति बाजार में कोई बड़ी गिरावट आएगी। हालांकि शॉर्ट टर्म में हमें कमजोरी देखने को मिल सकती है। बाजार में कई महीनों से जोरदार तेजी थी। इस तेजी के बाद बाजार में एक स्वाभाविक शॉर्ट टर्म करेक्शन देखने को मिल रहा है।

बैंक निफ्टी पर भी मितेश का यही नजरिया है। हालांकि इसके लेवल्स थोड़े से ऊपर की तरफ हैं। मितेश का मानना है कि 52000 का स्तर पार होने पर ही बैंक निफ्टी में रिवर्सल के संकेत मिलेंगे। बैंक निफ्टी में भी शॉर्ट टर्म में मंदी की संभावना है।

बीईएल में 325-330 रुपए का स्तर मुमकिन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें