Get App

HAL share price : प्रचंड और ध्रुव चॉपर के ऑपरेशन को मिली मंजूरी, ऐक्शन में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर

Hindustan Aeronautics : डिफेंस इन्वेस्टीगेशन कमेटी से प्रचंड और ध्रुव दोनों चॉपर को ऑपरेशन की मंजूरी मिल गई है। इस खबर के चलते इन चॉपर्स को बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में एक्शन देखने को मिला है। यह शेयर आज फोकस में है। बता दें कि ALH दुर्घटना के बाद प्रचंड और ध्रुव दोनोंव चॉपर की उड़ाने बंद कर दी गई थीं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 11, 2025 पर 12:22 PM
HAL share price : प्रचंड और ध्रुव चॉपर के ऑपरेशन को मिली मंजूरी, ऐक्शन में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर
HAL IN FOCUS : ALH दुर्घटना के बाद प्रचंड और ध्रुव दोनों चॉपर की उड़ाने बंद कर दी गई थीं। तकनीकी खराबी के कारण इसकी उड़ान पर रोक लगी थी

HAL share price : बाजार में लगातार छठे सत्र में खरीदारी का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 25150 के करीब कारोबार कर रहा है। RIL, ICICI बैंक और M&M से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। बैंक निफ्टी में थोड़ा दबाव है। लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में रौनक कायम है। वहीं INDIA VIX 1.5 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 14 के नीचे आ गया है। लेकिन आज डिफेंस शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। डिफेंस इंडेक्स करीब एक फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। गार्डन रीच और कोचिन शिपायार्ड 2.5 से 4 फीसदी तक लुढ़के है। उधर भारत डायनेमिक्स और मझगांव डॉक भी कमजोर नजर आ रहे है।

इस बीच डिफेंस इन्वेस्टीगेशन कमेटी (DEFECT INVESTIGATION COMMITTEE) से प्रचंड और ध्रुव दोनों चॉपर को ऑपरेशन की मंजूरी मिल गई है। इस खबर के चलते इन चॉपर्स को बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में एक्शन (Hindustan Aeronautics) देखने को मिला है। यह शेयर आज फोकस में है। बता दें कि ALH दुर्घटना के बाद प्रचंड और ध्रुव दोनों चॉपर की उड़ाने बंद कर दी गई थीं। तकनीकी खराबी के कारण इसकी उड़ान पर रोक लगी थी।

इस खराबी का पता 5 जनवरी 2025 को पोरबंदर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद चला था। हादसे में कोस्ट गार्ड के दो पायलट और एक क्रू मेंबर की मौत हुई थी। हादसे की जांच में स्वैशप्लेट की खराबी के कारण क्रैश की बात सामने आई थी। ALH ध्रुव के अलावा दूसरे हेलिकॉप्टरों में भी इस तरह की खराबी पाई गई थी। इसके बाद जनवरी 2025 से 300 से अधिक ध्रुव हेलिकॉप्टरों की उड़ानें रोक दी गईं थी। इंडियन एयरफोर्स के पास 107, नेवी के पास 14 और आर्मी के पास 191 ध्रुव हेलिकॉप्टर हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें