HAL share price : बाजार में लगातार छठे सत्र में खरीदारी का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 25150 के करीब कारोबार कर रहा है। RIL, ICICI बैंक और M&M से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। बैंक निफ्टी में थोड़ा दबाव है। लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में रौनक कायम है। वहीं INDIA VIX 1.5 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 14 के नीचे आ गया है। लेकिन आज डिफेंस शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। डिफेंस इंडेक्स करीब एक फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। गार्डन रीच और कोचिन शिपायार्ड 2.5 से 4 फीसदी तक लुढ़के है। उधर भारत डायनेमिक्स और मझगांव डॉक भी कमजोर नजर आ रहे है।