Get App

10 लाख रुपये हैं निवेश के लिए? राज खोसला ने बनाई 2023-24 के लिए कमाई की निवेश रणनीति

राज खोसला ने कहा कि अपने पैसे को सभी एसेट क्लासेस में निवेश करना चाहिए। यदि आप एक आक्रामक निवेशक हैं तो इक्विटी में अपने पैसे का 70%, डेट ऑप्शंस में 20% और गोल्ड में 10% का निवेश करें। वहीं मध्यम जोखिम क्षमता वाले निवेशकों को इक्विटी में 50%, डेट में 30 %, REITs के जरिये रियल एस्टेट में 10% और गोल्ड में 10% इनवेस्ट करना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Mar 30, 2023 पर 11:28 AM
10 लाख रुपये हैं निवेश के लिए? राज खोसला ने बनाई 2023-24 के लिए कमाई की निवेश रणनीति
राज खोसला ने कहा कि Warren Buffett's का गोल्डन रूल है कि यदि आप 10 साल के लिए किसी शेयर में निवेश के इच्छुक नहीं हैं। तो 10 मिनट के लिए भी उसमें निवेश ना करें

हम नए वित्तीय वर्ष 2023-2024 की शुरुआत के करीब हैं। यह आपके वित्तीय मामलों की समीक्षा करने का एक अच्छा समय भी है। जैसे-जैसे हमारे इक्विटी बाजार अस्थिर होते जा रहे हैं। निवेशकों में इक्विटी बाजार के प्रति ठंडा नजरिया विकसित होता जा रहा है। म्युचुअल फंडों के नियामक संबंधी चल रहे बदलाव और टैक्स रूल्स में संशोधन कुछ अन्य मुद्दे हैं जो निवेशकों की चिंता बढ़ा रहे हैं। मायमनीमंत्रा के प्रबंध निदेशक राज खोसला (Raj Khosla, Managing Director, MyMoneyMantra) ने कई मार्केट साइकल देखे हैं। मनीकंट्रोल के साथ बातचीत में उन्होंने इनमें से कई मुद्दों पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि इस स्थिति में कैसे निवेश किया जाए।

पिछले कुछ महीनों में बाजार में वोलैटिलिटी बढ़ रही है। निवेशकों को आपकी क्या सलाह है?

राज खोसला ने कहा कि हमें यह स्वीकार करना होगा कि स्टॉक्स में वोलैटिलिटी दिख रही है। निवेशकों को वोलैटिलिटी को एक अवसर के रूप में देखना चाहिए। उन्हें इससे लाभ उठाना चाहिए। उन्हें बाजार की हर गिरावट पर छोटी मात्रा में खरीदारी करनी चाहिए। निवेशक वह राशि तय करें जिसे वे निवेश करना चाहते हैं। बाजार में हर 10 प्रतिशत करेक्शन पर अपने पैसे का 20 प्रतिशत निवेश करें। प्रत्येक निवेशक को अपनी जोखिम लेने की क्षमता के अनुसार अपने निवेश का प्रतिशत तय करना चाहिए।

हमेशा ध्यान रखें कि बाजार में गिरावट बेचने का नहीं बल्कि खरीदने का अवसर है। मंदी के दौर में सबसे अच्छा निवेश किया जाता है। सबसे खराब गलतियां बुल रन के दौरान की जाती हैं जब उत्साह का स्तर ऊंचा होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें