हम नए वित्तीय वर्ष 2023-2024 की शुरुआत के करीब हैं। यह आपके वित्तीय मामलों की समीक्षा करने का एक अच्छा समय भी है। जैसे-जैसे हमारे इक्विटी बाजार अस्थिर होते जा रहे हैं। निवेशकों में इक्विटी बाजार के प्रति ठंडा नजरिया विकसित होता जा रहा है। म्युचुअल फंडों के नियामक संबंधी चल रहे बदलाव और टैक्स रूल्स में संशोधन कुछ अन्य मुद्दे हैं जो निवेशकों की चिंता बढ़ा रहे हैं। मायमनीमंत्रा के प्रबंध निदेशक राज खोसला (Raj Khosla, Managing Director, MyMoneyMantra) ने कई मार्केट साइकल देखे हैं। मनीकंट्रोल के साथ बातचीत में उन्होंने इनमें से कई मुद्दों पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि इस स्थिति में कैसे निवेश किया जाए।