HCL Tech Shares Price: एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) के शेयर पिछले 3 महीने में करीब 22 फीसदी बढ़ चुके हैं। हालांकि ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का इस शेयर पर भरोसा कम होता दिख रहा है। कोटक ने अपनी हालिया रिपोर्ट में HCL टेक के शेयरों की रेटिंग को 'ऐड' से घटाकर 'रेड्यूस' कर दिया है। कंपनी के शेयरों में पिछले एक, तीन और 12 महीनों में क्रमशः 5%, 22% और 35% की तेजी आई है। इसके साथ ही अब इसके शेयर TCS और Infosys की तुलना में सिर्फ 9% और 4% के डिस्काउंट पर कारोबार कर रहे हैं, जो इसके पिछले 5 सालों के औसत से कम है।
