एनालिस्ट्स ने HDFC AMC, NMDC और Tata Communications पर दांव लगाने की सलाह दी

मार्केट कमजोरी के साथ खुले। फिर यह कमजोरी बढ़ती चली गई। सेंसेक्स करीब 12 बजे 1200 प्वाइंट्स तक गिर गया था। फिर, मार्केट में शानदार रिकवरी देखने को मिली। 12.24 बजे सेंसेक्स 253 प्वाइंट्स यानी 0.31 फीसदी चढ़कर 81,543 रुपये पर था। उसके बाद फिर से यह लाल निशान में आ गया

अपडेटेड Dec 13, 2024 पर 12:53 PM
Story continues below Advertisement
मानसजायसवाल डॉट कॉम के मानस जायसवाल ने LIC Housing Finance के शेयरों को बेचने की सलाह दी है।

स्टॉक मार्केट में 13 दिसंबर को गजब का उतारचढ़ाव देखने को मिला। मार्केट कमजोरी के साथ खुले। फिर यह कमजोरी बढ़ती चली गई। सेंसेक्स करीब 12 बजे 1200 प्वाइंट्स तक गिर गया था। फिर, मार्केट में शानदार रिकवरी देखने को मिली। 12.24 बजे सेंसेक्स 253 प्वाइंट्स यानी 0.31 फीसदी चढ़कर 81,543 रुपये पर था। निफ्टी 58 प्वाइंट्स यानी 0.24 फीसदी की मजबूती के साथ 24,607 पर था। उसके बाद फिर से दोनों सूचकांक लाल निशान में आ गए।

टेक्निकल एनालिस्ट्स मानस जायसवाल, मितेश ठक्कर और सुदीप शाह का मानना है कि उतारचढ़ाव वाले इस मार्केट में 13 दिसंबर को कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है।

LIC Housing Finance


मानसजायसवाल डॉट कॉम के मानस जायसवाल ने LIC Housing Finance के शेयरों को बेचने की सलाह दी है। उन्होंने इस स्टॉक के लिए 590 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। स्टॉपलॉस 621 रुपये पर लगाना होगा। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 13 दिसंबर को 12:30 बजे 2.21 फीसदी गिरकर 618.30 रुपये पर चल रहा था।

UPL

मानस जायसवाल ने यूपीएल के शेयरों को बेचने की सलाह दी है। उन्होने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 522 रुपये बताया है। स्टॉपलॉस 541 रुपये पर लगाना होगा। UPL के शेयरो में 13 दिसंबर को गिरावट देखने को मिली। यह 12:30 बजे 1.62 फीसदी की गिरावट के साथ 538.60 रुपये पर चल रहा था।

NMDC

अर्निंगवेव्सडॉटकॉम के मितेश ठक्कर ने NMDC के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इसके लिए 248-250 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। स्टॉपलॉस 234 रुपये पर लगाना होगा। एनएमडीसी के शेयरों में 13 दिसंबहर को गिरावट दिखी। यह 3.60 फीसदी की गिरावट के साथ 232 रुपये पर चल रहा था।

Tata Communications

मितेश ठक्कर ने Tata Communications के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,910 रुपये होगा। स्टॉपलॉस 1,809 रुपये पर लगाना होगा। 13 दिसंबर को इस स्टॉक में गिरावट देखने को मिली। यह 1.78 फीसदी की गिरावट के साथ 1,818 रुपये पर चल रहा था।

यह भी पढ़ें: Kalptaru Projects ने 1000 करोड़ जुटाने के लिए QIP लॉन्च किया, जानिए कितना है स्टॉक का फ्लोर प्राइस

HDFC AMC

एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने HDFC AMC के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इस स्टॉक के लिए 4,630-4,670 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। 4,480 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। 13 दिसंबर को एचडीएफसी एएमसी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। यह 1.47 फीसदी की कमजोरी के साथ 4,475 रुपये पर चल रहा था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।