Get App

बाजार गिर कर बंद होने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग, क्या इनमें से कोई है आपके पास

Sun Pharma के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 1772 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। Sun Pharma के शेयर में 1830 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 1750 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 21, 2024 पर 6:27 PM
बाजार गिर कर बंद होने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग, क्या इनमें से कोई है आपके पास
Max Healthcare पर मिडकैप सेगमेंट से Markets Expert नरेंद्र सोलंकी ने 990 के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

बाजार में आज कमजोरी देखने को मिली। इंडियन होटल्स, पावर ग्रिड, नालको, पेट्रोनेट एलएनजी और फेडरल बैंक लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला। जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, डीएलएफ, एबीबी इंडिया, रैमको सीमेंट्स और डिक्सन टेक्नोलॉजी में शॉर्ट कविरंग देखने को मिली। वहीं अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, अंबुजा सीमेंट, एसीसी और आरईसी के शेयर में शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला। जबकि आरती इंडस्ट्रीज, आईजीएल, वोडाफोन आइडिया, बर्जर पेंट्स और ओएनजीसी के शयेर में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एचडीएफसी एएमसी, सनफार्मा, डीएलएफ और मैक्स हेल्थकेयर के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः HDFC AMC

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि एचडीएफसी एएमसी के स्टॉक में नवंबर की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 4250 के स्ट्राइक वाली कॉल 60 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 90 से 120 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 30 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Sun Pharma Future

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से सन फार्मा के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 1830 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 1750 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 1772 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें