HDFC Bank Bonus Issue: प्राइवेट सेक्टर में देश के सबसे बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक पहली बार बोनस इश्यू बांटने पर विचार कर रहा है। हालांकि इस पर अभी फैसला हुआ नहीं है और इससे जुड़े प्रस्ताव पर शनिवार 19 जुलाई को होने वाली बोर्ड की बैठक में फैसला होगा। बैंक ने इसकी जानकारी आज एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। शनिवार को ही बैंक चालू वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 के कारोबारी नतीजे जारी करेगा जिसमें स्पेशल डिविडेंड के प्रस्ताव पर भी विचार होगा।
