Get App

Bonus Issue: पहली बार बोनस शेयर बांटेगा HDFC Bank! इस दिन होगा फैसला

HDFC Bank Bonus Issue: करीब 14 साल पहले वर्ष 2011 और फिर करीब छह साल पहले वर्ष 2019 में स्टॉक स्प्लिट के बाद एचडीएफसी बैंक एक और अहम प्रस्ताव पर फैसला लेने वाला है। प्राइवेट सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक के शेयरहोल्डर्स को बोनस इश्यू का तोहफा मिल सकता है। पहली बार बैंक ऐसा करने वाला है। जानिए इस पर कब ऐलान होने वाला है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 16, 2025 पर 4:06 PM
Bonus Issue: पहली बार बोनस शेयर बांटेगा HDFC Bank! इस दिन होगा फैसला
HDFC Bank Bonus Issue: प्राइवेट सेक्टर में देश के सबसे बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक पहली बार बोनस इश्यू बांटने पर विचार कर रहा है। हालांकि इस पर अभी फैसला हुआ नहीं है और इससे जुड़े प्रस्ताव पर शनिवार 19 जुलाई को होने वाली बोर्ड की बैठक में फैसला होगा।

HDFC Bank Bonus Issue: प्राइवेट सेक्टर में देश के सबसे बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक पहली बार बोनस इश्यू बांटने पर विचार कर रहा है। हालांकि इस पर अभी फैसला हुआ नहीं है और इससे जुड़े प्रस्ताव पर शनिवार 19 जुलाई को होने वाली बोर्ड की बैठक में फैसला होगा। बैंक ने इसकी जानकारी आज एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। शनिवार को ही बैंक चालू वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 के कारोबारी नतीजे जारी करेगा जिसमें स्पेशल डिविडेंड के प्रस्ताव पर भी विचार होगा।

बैंक के इस ऐलान का शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा और यह 1% से अधिक उछल गया लेकिन मुनाफावसूली के चलते अधिकतर तेजी गायब हो गई। आज बीएसई पर यह 0.05% की मामूली बढ़त के साथ ₹1996.20 के भाव (HDFC Bank Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.33% उछलकर ₹2021.90 पर पहुंच गया था।

Stock Split के बाद अब Bonus Issue की बारी

एचडीएफसी बैंक पहली बार बोनस इश्यू को लेकर फैसला करने वाला है। शनिवार को बोर्ड की बैठक में जून तिमाही के कारोबारी नतीजे और स्पेशल डिविडेंड के साथ-साथ बोनस इश्यू से जुड़े प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। इससे पहले बैंक ने स्टॉक स्प्लिट जैसे कॉरपोरेट एक्शन का ऐलान किया था और वह भी करीब 14 साल पहले वर्ष 2011 में। उस समय बैंक ने ₹10 की फेस वैल्यू वाले एक शेयर ₹2 की फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में तोड़ा था। फिर इसके बाद वर्ष 2019 में बैंक ने ₹2 की फेस वैल्यू वाले एक शेयर को ₹1-₹1 की फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में स्प्लिट किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें