Top Picks Of The Day- 1 महीने में 15% भागे ये शेयर, जानिए क्या अभी और दिखेगी तेजी

HDFC Bank, HDFC Share price- 04 अप्रैल 2022 को एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के बोर्ड ने इन दोनों कंपनियों के मर्जर को मंजूरी दे दी थी जो तमाम वैधानिक मंजूरियों के अधीन है

अपडेटेड Nov 11, 2022 पर 1:23 PM
Story continues below Advertisement
शेयरखान ने कहा है कि एचडीएफसी बैंक के एडवासेस में काफी अच्छी बढ़त देखने को मिली है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    HDFC Bank, HDFC Share price-  हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (HDFC) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) आज इंट्राडे में 6 फीसदी की तेजी दिखाते हुए अपने 7 महीने के हाई पर जाते नजर आए। एचडीएफसी बैंक का शेयर बीएसई पर 5.7 फीसदी की तेजी हासिल करते हुए 2,649.7 रुपये का स्तर छुता नजर आया । वहीं एचडीएफसी का शेयर 6.1 फीसदी की बढ़क के साथ 1,619 रुपये पर जाता नजर आया। यह दोनों शेयर अप्रैल 2022 के बाद से अपने हाइएस्ट लेवल पर नजर आ रहे है।

    इन शेयरों में आज आई तेजी की वजह वह खबर भी है जिसमें यह कहा गया है कि MSCI इंडेक्स मर्जर और एक्वीजिशन से संबंधित अपने नियमों में बदलाव करने जा रहा है। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि MSCI ने मिनिमम फॉरेन रूम की जरुरत के नियमों को भी खत्म कर दिया है।

    मैक्यवायरी के रिपोर्ट के मुताबिक HDFC-HDFC Bank के मर्जर के बाद बनी कंपनी को MSCI इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है।इस खबर के चलते आज इस शेयर में जोश दिखा है।


    बता दें कि 04 अप्रैल 2022 को एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के बोर्ड ने इन दोनों कंपनियों के मर्जर को मंजूरी दे दी थी जो तमाम वैधानिक मंजूरियों के अधीन है। अनुमान है कि इस मर्जर की प्रक्रिया को पूरे होने में 15-18 महीने का समय लग सकता है। मर्जर के बाद एचडीएफसी के हर शेयरहोल्डर को अपने 25 शेयरों पर एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिलेंगे।

    Inox Green Energy IPO: 740 करोड़ के आईपीओ में पैसे लगाने का मौका, निवेश करें या नहीं, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

    इस बीच ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने कहा है कि एचडीएफसी बैंक के एडवासेस में काफी अच्छी बढ़त देखने को मिली है। रिटेल, MSME और कॉर्पोरेट सेगमेंट में आई तेजी और लो कॉस्ट डिपॉजिट में बढ़त से बैंक को फायदा हुआ है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक अपने डिजिटल कारोबारी क्षमता के विकास पर लगातार फोकस बनाए हुए है। जो की एक अच्छा संकेत है।

    गौरतलब है कि पिछले 1 महीने में एचडीएफसी बैंक का शेयर 16.62 फीसदी चढ़ा है जबकि 1 हफ्ते में इसने करीब 9 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं साल 2022 में अब तक यह स्टॉक 10.37 फीसदी चढ़ा है जबकि 3 साल में 28.95 फीसदी भागा है।

    (डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Sujata Yadav

    Sujata Yadav

    First Published: Nov 11, 2022 1:23 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।