Inox Green Energy IPO: पवन ऊर्जा की दिग्गज कंपनी आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी (Inox Green Energy) का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। 740 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत निवेशक 15 नवंबर तक 61-65 रुपये के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकते हैं। इस इश्यू को लेकर निवेशकों का रूझान अभी फीका दिख रहा है और ओवरऑल यह इश्यू अभी महज 10 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है।
वहीं ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर 6 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि जानकारों के मुताबिक सिर्फ ग्रे मार्केट से मिले संकेतों के आधार पर निवेश करना सही नहीं है। इसकी बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर फैसला लेना चाहिए। यह आईनॉक्स विंड (Inox Wind) की सब्सिडियरी है जो घरेलू मार्केट में पहले से ही लिस्ट है।
एक्सपर्ट्स की क्या है राय
अरिंहत कैपिटल के एक एनालिस्ट अभिषेक जैन के मुताबिक आईनॉक्स ग्रीनक की विंड पॉवर ऑपरेशन एंड मेंटनेंस (O&M) में 7 फीसदी हिस्सेदारी है और इनएक्टिव प्लेयर्स के अधिग्रहण के दरिए इनऑर्गेनिक ग्रोथ के बेहतर मौके हैं। O&M कांट्रैक्स लांग टर्म के होते हैं और इसमें लांग टर्म रेवेन्यू दिखता है। ऐसे में जैन ने इस इश्यू को सब्सक्राइब रेटिंग दी है।
वहीं आईसीआईसीआई डायरेक्ट के एनालिस्ट चिराग शाह के मुताबिक यह अधिकतर O&M कांट्रैक्ट के लिए पैरेंट कंपनी पर निर्भर है जिसके चलते इसमें ग्रोथ सुस्त रह सकती है। इस पर 900 करोड़ रुपये का कर्ज है और मैनेजमेंट का मानना है कि आईपीओ और एसपीवी की बिक्री के जरिए इसे खत्म कर लिया जाएगा। शाह इस इश्यू को लेकर पूरी तरह से पॉजिटिव नहीं हैं।
रिलायंस सिक्योरिटीज के एनालिस्ट अराफात सैयद के मुताबिक पिछले दो वित्त वर्षों नें कंपनी को घाटा हुआ है लेकिन सरकार ग्रीन एनर्जी पर जोर दे रही है जिससे कंपनी की ग्रोथ बेहतर हो सकती है। सैयद के मुताबिक इसका पोर्टफोलियो बेस मजबूत और डाईवर्स है और ट्रैक रिकॉर्ड भी बेहतर है। इसके अलावा नेशनल पॉलिसी भी कंपनी के फेवर में है। भविष्य की ग्रोथ भी बेहतर दिख रही है। पैरेंट कंपनी से इसे मजबूत सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि कंपनी की मौजूदा वित्तीय स्थिति के हिसाब से सैयद इस आईपीओ को महंगा मान रहे हैं।
पहले दिन सब्सक्रिप्शन स्टेटस
(Source: BSE, 11 Nov 2022 | 11:57:00 AM)
Inox Green Energy IPO की डिटेल्स
आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी के 740 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 370 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और शेष शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत होगी। इश्यू के लिए 61-65 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड और 230 शेयरों का लॉट साइज फिक्स किया गया है यानी कि प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से खुदरा निवेशकों को कम से कम 14,950 रुपये लगाने होंगे।
इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्लालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB), 15 फीसदी हिस्सा हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) और 10 फीसदी हिस्सा खुदरा इंडिविजुअल निवेशकों (RII) के लिए आरक्षित है। शेयरों का अलॉटमेंट 18 नवंबर और लिस्टिंग 23 नवंबर को है। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकता करने, एनसीडी के रिडेम्प्शन और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
कंपनी के बारे में डिटेल्स
आईनॉक्स ग्रीन विंड फॉर्म प्रोजेक्ट्स के लिए लांग टर्म O&M सर्विसेज मुहैया कराती है। Inox Wind जो विंड टर्बाइन जेनेरेटर्स सिस्टम की बिक्री करती है, आईनॉक्स ग्रीन उसके लिए O&M सर्विसेज देती है। इसके लिए कांट्रैक्ट पांच साल से लेकर 20 साल तक का होता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।