Credit Cards

Q1 नतीजों के बाद HDFC Bank स्टॉक के लिए जेफरीज और गोल्डमैन सैक्स ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, शेयर 2% चढ़ा

HDFC Bank Stock Price: जून 2024 तिमाही में HDFC Bank का ग्रॉस NPA तिमाही आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 33,026 करोड़ रुपये हो गया। ग्रॉस NPA रेशियो बढ़कर 1.33 प्रतिशत हो गया। कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 33.17 प्रतिशत बढ़कर 16,474.85 करोड़ रुपये हो गया है। नोमुरा ने शेयर के लिए 'न्यूट्रल' कॉल बरकरार रखते हुए 1,750 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस निर्धारित किया

अपडेटेड Jul 22, 2024 पर 4:22 PM
Story continues below Advertisement
सुबह बीएसई पर HDFC Bank का शेयर बढ़त के साथ 1615.05 रुपये पर खुला।

HDFC Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank में 22 जुलाई को लगभग 3 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। बैंक ने 20 जुलाई को अप्रैल-जून 2024 तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी किए थे, जिनके मुताबिक HDFC Bank का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 33.17 प्रतिशत बढ़कर 16,474.85 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2025 की पहली ​तिमाही के नतीजों के बाद गोल्डमैन सैक्स और जेफरीज ने HDFC Bank के शेयर के लिए टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है और 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है।

गोल्डमैन सैक्स ने 1,927 रुपये प्रति शेयर और जेफरीज ने 1890 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। जेफरीज ने एग्रीकल्चरल सीजनैलिटी के कारण स्लिपेज में वृद्धि को चिह्नित किया है। वहीं गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि स्लिपेज रेशियो उम्मीद से बेहतर रहा।

HDFC Bank के शेयर में 2% का उछाल


सुबह बीएसई पर HDFC Bank का शेयर बढ़त के साथ 1615.05 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 2.7 प्रतिशत तक उछला और 1650.75 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1640.80 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 12.4 लाख करोड़ रुपये है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,791.90 रुपये और निचला स्तर 1,363.45 रुपये है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 12,370 करोड़ रुपये रहा था। बैंक की शुद्ध ब्याज आय जून तिमाही में 2.6 प्रतिशत बढ़कर 29,840 करोड़ रुपये हो गई। जून 2024 तिमाही में HDFC Bank का ग्रॉस NPA तिमाही आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 33,026 करोड़ रुपये हो गया। ग्रॉस NPA रेशियो बढ़कर 1.33 प्रतिशत हो गया।

Sati Poly Plast IPO Listing: पैकेजिंग मैटेरियल कंपनी की जबर्दस्त शुरुआत, 90% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद शेयर में अपर सर्किट

जेपी मॉर्गन ने घटाया टारगेट प्राइस

ऋण वृद्धि के सुस्त आउटलुक के बारे में आगाह करते हुए जेपी मॉर्गन के विश्लेषकों ने एचडीएफसी बैंक के शेयर के लिए 'न्यूट्रल' कॉल दी है और टारगेट प्राइस 1,800 रुपये से घटाकर 1,700 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। नोमुरा ने भी 'न्यूट्रल' कॉल बरकरार रखते हुए 1,750 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस निर्धारित किया।

जेपी मॉर्गन ने यह डाउनग्रेड बैलेंस शीट में अपेक्षा से अधिक रफ्तार से आई मंदी के कारण किया है। उनका मानना ​​है कि अगले 2 वर्षों में बैंक की वृद्धि अपने प्रतिद्वंदियों के मुकाबले धीमी रहेगी। नोमुरा ने मध्यम अवधि में एचडीएफसी बैंक के लिए लोन ग्रोथ में सुस्ती का अनुमान जताया है क्योंकि बैंक LDR अनुपात को कम करने का प्रयास कर रहा है।

Yes Bank Shares: जून तिमाही के नतीजों के बाद यस बैंक में तूफानी तेजी, 5% बढ़ गया शेयर

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।