Get App

मर्जर के बाद 60 MF स्कीम्स के पास होंगे HDFC Bank के 5,000 करोड़ रुपये के शेयर!

HDFC Bank के साथ HDFC का हाई प्रोफाइल मर्जर पूरा होने जा रहा है। इसस बनने वाली नई इकाई बहुत बड़ी होगी जिसमें कई म्युचुअल फंड स्कीम्स के एक्सपोजर से बाजार नियामक के मानदंड का उल्लंघन होगा। मनीकंट्रोल के विश्लेषण के अनुसार 60 म्युचुअल फंड स्कीम्स में एचडीएफसी बैंक के 5,000 करोड़ रुपये के शेयर होंगे

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 15, 2023 पर 1:18 PM
मर्जर के बाद 60 MF स्कीम्स के पास होंगे HDFC Bank के 5,000 करोड़ रुपये के शेयर!
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार SEBI द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर म्यूचुअल फंड्स को विशेष छूट देने की संभावना नहीं है

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के साथ एचडीएफसी (HDFC) का हाई प्रोफाइल मर्जर करीब आ रहा है। इससे बनने वाली नई इकाई बहुत बड़ी होगी जिसको अनदेखा करना मुश्किल होगा। यहां तक ​​कि कई म्युचुअल फंड स्कीम्स सिक्योरिटी में अधिकतम अनुमत होल्डिंग के मामले में बाजार नियामक के मानदंड का उल्लंघन भी करेंगी। मनीकंट्रोल के विश्लेषण के अनुसार मर्जर के बाद करीब 60 म्युचुअल फंड स्कीम्स में एचडीएफसी बैंक के 5,000 करोड़ रुपये के शेयर सेबी (Securities and Exchange Board of India) द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक होंगे।

SEBI के मानदंड के अनुसार कोई भी म्युचुअल फंड स्कीम एक ही सिक्योरिटी में 10 प्रतिशत से अधिक निवेश नहीं कर सकती है। हालांकि एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (Exchange-traded funds) और थीमैटिक फंड्स ( thematic funds) पर ये मानदंड लागू नहीं होते हैं।

Mirae Asset Large Cap Fund का सबसे ज्यादा एक्सपोजर

इन 60 फंडों में से 1,231 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा अतिरिक्त एक्सपोजर Mirae Asset Large Cap Fund-Reg(G) के पास होगा। इसमें एचडीएफसी समूह का एक नाम भी सामने आता है। HDFC Top 100 Fund(G) का 720 करोड़ रुपये का दूसरा सबसे बड़ा अतिरिक्त एक्सपोजर होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें