प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank के शेयरों में 25 नवंबर को इंट्राडे में 3 प्रतिशत की तेजी आई और नया रिकॉर्ड हाई हिट हुआ। हालांकि बाद में तेजी 2 प्रतिशत पर सिमट गई। MSCI की नवंबर रीबैलेंसिंग के प्रभावी होने से ट्रेडिंग वॉल्यूम में भारी उछाल देखा गया। NSE और BSE पर HDFC बैंक के 21.5 करोड़ से ज्यादा शेयरों का कारोबार हुआ। यह इसके 2.5 करोड़ शेयरों के 20-डे मूविंग एवरेज वॉल्यूम से लगभग 8.6 गुना ज्यादा है।
