Get App

HDFC बैंक की दिक्कतें सिर्फ कुछ समय के लिए हैं, आगे बैंकिंग शेयर पकड़ेंगे रफ्तार : गुरमीत चड्ढा

गुरमीत चड्ढा ने बताया कि उनके पोर्टफोलियो में HDFC बैंक की 3-4 फीसदी हिस्सेदारी है। ऐसे में इस समय एचडीएफसी बैंक को देखकर निराशा हो जाती है। एचडीएफसी बैंक के लिए चुनौती ये है कि इसको ग्रोथ भी बनाए रखनी है और मार्जिन भी अच्छा बनाए रखना है। इसके अलावा समय बढ़ने के साथ ही एडवांसेज की दरें भी बढ़ रही हैं। ऐसे में स्टॉक में सुधार के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 14, 2024 पर 6:32 PM
HDFC बैंक की दिक्कतें सिर्फ कुछ समय के लिए हैं, आगे बैंकिंग शेयर पकड़ेंगे रफ्तार : गुरमीत चड्ढा
गुरमीत ने कहा कि वे प्राइवेट बैंकों पर अपना वेटेज बढ़ा रहे हैं। वर्तमान वैल्यूएशन पर बैंक शेयर अच्छे नजर आ रहे हैं

कंप्लीट सर्कल के मैनेजिंग पार्टनर और सीआईओ गुरमीत चड्ढा का कहना है कि मौजूदा समय में निफ्टी बैंक में दबाब है मगर प्राइवेट बैंक अच्छा कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि वे AXIS BANK, SBI, बैंक ऑफ बड़ोदा पर बुलिश हैं। गुरमीत चड्ढा ने सीएनबीसी-आवाज़ से हुई इस बातचीत में आगे कहा कि अमेरिका में महंगाई बढ़ने और इसके चलते रेट कट में देरी होने की संभावना के चलते बाजार आज सुबह कमजोरी के साथ खुला। जब तक अमेरिका में रेट कट की स्थिति साफ नहीं होती तब तक बाजार में इस तरह के उतार-चढ़ाव आते रहेंगे। लेकिन बाजार में कोई ढांचगत कमजोरी नहीं है।

एचडीएफसी बैंक में सुधार के लिए थोड़ा लंबा होगा इंतजार

एचडीएफसी बैंक पर बात करते हुए गुरमीत चड्ढा ने बताया कि उनके पोर्टफोलियो में इस स्टॉक की 3-4 फीसदी हिस्सेदारी है। ऐसे में इस समय एचडीएफसी बैंक को देखकर निराशा हो जाती है। एचडीएफसी बैंक के लिए चुनौती ये है कि इसको ग्रोथ भी बनाए रखनी है और मार्जिन भी अच्छा बनाए रखना है। इसके अलावा समय बढ़ने के साथ ही एडवांसेज की दरें भी बढ़ रही हैं। ऐसे में स्टॉक में सुधार के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। एचडीएफसी बैंक की समस्या कुछ समय की है। RBI लिक्विडिटी बढ़ने पर CRR कट कर सकता है। इसके अलावा जैसे-जैसे रेट कट होना शुरू होगा सारे बैंक अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

निफ्टी बैंक में आएगी तेजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें