कंप्लीट सर्कल के मैनेजिंग पार्टनर और सीआईओ गुरमीत चड्ढा का कहना है कि मौजूदा समय में निफ्टी बैंक में दबाब है मगर प्राइवेट बैंक अच्छा कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि वे AXIS BANK, SBI, बैंक ऑफ बड़ोदा पर बुलिश हैं। गुरमीत चड्ढा ने सीएनबीसी-आवाज़ से हुई इस बातचीत में आगे कहा कि अमेरिका में महंगाई बढ़ने और इसके चलते रेट कट में देरी होने की संभावना के चलते बाजार आज सुबह कमजोरी के साथ खुला। जब तक अमेरिका में रेट कट की स्थिति साफ नहीं होती तब तक बाजार में इस तरह के उतार-चढ़ाव आते रहेंगे। लेकिन बाजार में कोई ढांचगत कमजोरी नहीं है।