ICICI Lombard Stock Price: आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के शेयरों में 15 अक्टूबर को जबरदस्त तेजी है। दिन में शेयर BSE पर 9.4 प्रतिशत तक उछलकर 2035.00 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 2020.60 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी के तिमाही नतीजे जारी होने और अंतरिम डिविडेंड की घोषणा के बाद शेयर में खरीद बढ़ी है। एक दिन पहले कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया था कि जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 18.1 प्रतिशत बढ़कर 820 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 694 करोड़ रुपये था।