Get App

अब सिर्फ सोना ही नहीं, घर में रखी चांदी पर भी मिलेगा लोन, RBI ने जारी किए नए नियम

Loan on Silver: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अब सोने के साथ-साथ चांदी पर भी लोन लेने की इजाजत दे दी है। यानी, अगर आपके पास चांदी के गहने या सिक्के हैं, तो आप उन पर भी बैंक या फाइनेंस कंपनियों से लोन ले सकते हैं

Edited By: Sheetalअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 11:41 AM
अब सिर्फ सोना ही नहीं, घर में रखी चांदी पर भी मिलेगा लोन, RBI ने जारी किए नए नियम
Loan on Silver: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अब सोने के साथ-साथ चांदी पर भी लोन लेने की इजाजत दे दी है।

Loan on Silver: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अब सोने के साथ-साथ चांदी पर भी लोन लेने की इजाजत दे दी है यानी, अगर आपके पास चांदी के गहने या सिक्के हैं, तो आप उन पर भी बैंक या फाइनेंस कंपनियों से लोन ले सकते हैं। आरबीआई ने इसके लिए नए दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। ये नियम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया डायरेक्शन्स 2025 के तहत हैं। इसमें सोन और चांदी को गिरवी रखन से जुड़े सभी नियम बताए गए हैं। ये नियम 1 अप्रैल 2026 से लागू होंगे।

कौन-कौन दे सकते हैं सोने-चांदी पर लोन?

कमर्शियल बैंक (सहित स्मॉल फाइनेंस और रीजनल रूरल बैंक)

अर्बन और रूरल को-ऑपरेटिव बैंक

एनबीएफसी (NBFCs) और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां

किन पर लागू होंगे ये नियम?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें