Get App

Tirumala: फर्जी डेयरी ने तिरुपति ट्रस्ट को सप्लाई किया ₹250 करोड़ का 68 लाख किलो 'नकली घी', CBI जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे

Tirupati Trust: जांच में एक विशेष रूप से चौंकाने वाली घटना सामने आई। एनिमल फैट से मिलावटी घी के चार कंटेनरों को, जिसे मूल रूप से एआर डेयरी ने आपूर्ति किया था और TTD ने जुलाई 2024 में रिजेक्ट कर दिया था, उसे बाद में भोले बाबा कंपनी के प्रमोटरों ने वैष्णवी डेयरी के माध्यम से तिरुपति ट्रस्ट को वापस आपूर्ति करवा दिया'

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 12:06 PM
Tirumala: फर्जी डेयरी ने तिरुपति ट्रस्ट को सप्लाई किया ₹250 करोड़ का 68 लाख किलो 'नकली घी', CBI जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे
रिपोर्ट में जांचकर्ताओं ने बताया कि 'डेयरी ने कभी एक बूंद दूध या मक्खन नहीं खरीदा, फिर भी बड़े पैमाने पर घी उत्पादन दिखाने के लिए नकली खरीद और भुगतान रिकॉर्ड बनाए

Tirumala Tirupati Devasthanams: तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद 'तिरुपति लड्डू' में इस्तेमाल होने वाले घी में कथित मिलावट की सीबीआई जांच कर रही है। अब जांच टीम ने एक स्तब्ध कर देने वाला खुलासा किया है। सीबीआई ने पाया है कि उत्तराखंड की एक डेयरी ने तिरुपति तिरुमाला देवस्थानम (TTD) को 68 लाख किलोग्राम नकली घी की आपूर्ति की, जबकि इस डेयरी ने कभी भी एक बूंद दूध या मक्खन नहीं खरीदा था। नेल्लोर कोर्ट में जमा की गई रिमांड रिपोर्ट के अनुसार, 2019 से 2024 के बीच, भोले बाबा ऑर्गेनिक डेयरी ने TTD को लगभग ₹250 करोड़ मूल्य का घी पहुंचाया।

नकली रिकॉर्ड और केमिकल का किया इस्तेमाल

सीबीआई एसआईटी ने यह चौंकाने वाला खुलासा घी में मिलावट की जांच के दौरान किया। जांच में यह सफलता तब मिली जब गिरफ्तार सप्लायर अजय कुमार सुगंध से पूछताछ की गई, जिसने डेयरी को मोनोडिग्लिसराइड्स और एसिटिक एसिड एस्टर जैसे रसायन उपलब्ध कराए थे। रिपोर्ट में जांचकर्ताओं ने बताया कि 'डेयरी ने कभी एक बूंद दूध या मक्खन नहीं खरीदा, फिर भी बड़े पैमाने पर घी उत्पादन दिखाने के लिए नकली खरीद और भुगतान रिकॉर्ड बनाए।'

TTD द्वारा 2022 में भोले बाबा ऑर्गेनिक डेयरी को ब्लैकलिस्ट किए जाने के बाद भी, इसके प्रमोटरों ने दूसरे फ्रंट का उपयोग करके नकली घी की आपूर्ति जारी रखी। सीबीआई ने कहा कि उन्होंने तिरुपति स्थित वैष्णवी डेयरी, उत्तर प्रदेश की माल गंगा और तमिलनाडु की एआर डेयरी फूड्स सहित कई अन्य डेयरियों के माध्यम से आपूर्ति की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें