Tirumala Tirupati Devasthanams: तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद 'तिरुपति लड्डू' में इस्तेमाल होने वाले घी में कथित मिलावट की सीबीआई जांच कर रही है। अब जांच टीम ने एक स्तब्ध कर देने वाला खुलासा किया है। सीबीआई ने पाया है कि उत्तराखंड की एक डेयरी ने तिरुपति तिरुमाला देवस्थानम (TTD) को 68 लाख किलोग्राम नकली घी की आपूर्ति की, जबकि इस डेयरी ने कभी भी एक बूंद दूध या मक्खन नहीं खरीदा था। नेल्लोर कोर्ट में जमा की गई रिमांड रिपोर्ट के अनुसार, 2019 से 2024 के बीच, भोले बाबा ऑर्गेनिक डेयरी ने TTD को लगभग ₹250 करोड़ मूल्य का घी पहुंचाया।
