HDFC BANK SHARE PRICE- MSCI ग्लोबल इंडेक्स में बदलाव का ऐलान किया गया है। HDFC BANK का वेटेज बढ़ेगा। इसमें 3.3 अरब डॉलर के अनुमान के मुकाबले अगस्त में सिर्फ 1.8 अरब डॉलर की खरीदारी होगी। नवंबर में फिर से रिव्यू होगा। इसके साथ ही डिक्सन, वोडाफोन आइडिया, RVNL समेत 7 शेयर इंडेक्स में शामिल हुए हैं। वहीं अगस्त रिव्यू से MSCI ने अदाणी ग्रुप शेयरों पर लगा रोक हटा दी है। सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने HDFC बैंक पर राय देते हुए कहा कि अगस्त रिव्यू के साथ MSCI दो चरणों में वेटेज बढ़ाएगा। वेटेज बढ़ने से 1.5 अर डॉलर से - 1.8 अरब डॉलर की खरीदारी आएगी। HDFC बैंक के शेयर में अब कंसोलिडेशन मुमकिन है।