Credit Cards

आज 1 जुलाई से प्रभावी होगा एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक में विलय

HDFC और प्राइवेट बैंक HDFC Bank के बोर्ड ने विलय की प्रभावी तिथि के रूप में 1 जुलाई और रिकॉर्ड तिथि के रूप में 13 जुलाई को स्वीकृति दे दी है। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई पीठ ने 17 मार्च को जारी एक आदेश में HDFC-HDFC Bank के विलय को अपनी मंजूरी दे दी थी

अपडेटेड Jul 01, 2023 पर 9:18 AM
Story continues below Advertisement
मर्जर के बाद HDFC Bank का 100 प्रतिशत स्वामित्व पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास होगा। HDFC के मौजूदा शेयरधारकों के पास बैंक का 41 प्रतिशत स्वामित्व होगा
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    मॉर्गेज लेंडर हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (Housing Development Finance Corporation (HDFC) और प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के बोर्ड ने विलय (merger) की प्रभावी तिथि के रूप में 1 जुलाई और रिकॉर्ड तिथि के रूप में 13 जुलाई को मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने "1 जुलाई, 2023 को (विलय) स्कीम की 'प्रभावी तारीख' के रूप में मंजूरी दे दी है। इस तारीख को स्कीम को मंजूरी देने वाले एनसीएलटी (NCLT) का प्रमाणित आदेश एचडीएफसी इनवेस्टमेंट्स (HDFC Investments), एचडीएफसी होल्डिंग्स (HDFC Holding), कॉर्पोरेशन और एचडीएफसी बैंक द्वारा रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) के पास दायर किया जाएगा।" ऐसा एचडीएफसी द्वारा एक नियामक फाइलिंग में कहा गया है।

    नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई पीठ ने 17 मार्च को जारी एक आदेश में HDFC-HDFC Bank के विलय को अपनी मंजूरी दे दी थी।

    एक्सचेंज फाइलिंग में आगे कहा गया है कि एचडीएफसी बैंक के निदेशक मंडल के परामर्श से, एचडीएफसी के शेयरधारक निर्धारित किये जाने के लिए 13 जुलाई को "रिकॉर्ड तिथि" के रूप में तय करने का निर्णय लिया गया था। इन शेयरधारकों को "एचडीएफसी बैंक के शेयर जारी और आवंटित किए जाएंगे"।


    इसमें कहा गया है कि 13 जुलाई को "एचडीएफसी बैंक के नाम पर कॉर्पोरेशन के वारंट को जारी रखने" के लिए रिकॉर्ड तिथि के रूप में भी तय किया गया है।

    दीपक पारेख ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, शेयरहोल्डर्स को लिखी चिट्ठी

    फाइलिंग में यह भी कहा गया है कि 7 जुलाई को "एचडीएफसी बैंक के नाम पर कॉर्पोरेशन के कमर्शियल पेपर्स के ट्रांसफर" के लिए रिकॉर्ड तिथि और 12 जुलाई को "नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के ट्रांसफर" के लिए रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया गया है।

    मेगा-मर्जर के लिए बोर्ड की अंतिम मंजूरी पर टिप्पणी करते हुए, एचडीएफसी बैंक के एमडी और सीईओ शशिधर जगदीशन (HDFC Bank MD and CEO Sashidhar Jagdishan) ने कहा, "यह हमारी यात्रा में एक निर्णायक घटना है और मुझे विश्वास है कि हमारी संयुक्त ताकत हमें फाइनेंशियल सर्विसेस का एक समग्र इकोसिस्मट बनाने में सक्षम बनाएगी।" हमें एचडीएफसी बैंक परिवार में एचडीएफसी लिमिटेड की प्रतिभाशाली टीम का स्वागत करते हुए वास्तव में खुशी हो रही है।''

    विशेष रूप से, जुड़वां संस्थाओं ने पहली बार 4 अप्रैल, 2022 को विलय के निर्णय की घोषणा की थी। योजना के अनुसार, एचडीएफसी को विलय के जरिये एचडीएफसी बैंक में 41 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करनी है।

    10 मार्च को, मनीकंट्रोल के साथ एक विशेष साक्षात्कार में, एचडीएफसी के उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केकी मिस्त्री (HDFC Vice Chairman and Chief Executive Officer Keki Mistry) ने कहा कि विलय से बनी संयुक्त इकाई के लिए विकास के बड़े अवसर पैदा होंगे।

    “इसका उद्देश्य बैंक की अधिक से अधिक शाखाओं से धीरे-धीरे आवास ऋण का विस्तार करना है। मिस्त्री ने कहा, आवास ऋण पर ग्रोथ के अवसर एचडीएफसी की तुलना में एचडीएफसी बैंक (संयुक्त इकाई) में ज्यादा बड़े होंगे।''

    एक बार सौदा लागू हो जाने पर एचडीएफसी बैंक का 100 प्रतिशत स्वामित्व सार्वजनिक शेयरधारकों के पास होगा। एचडीएफसी के मौजूदा शेयरधारकों के पास बैंक का 41 प्रतिशत स्वामित्व होगा।

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।