एचईजी (HEG) और ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India) के शेयरों में आज खरीदारी का इतना तगड़ा रुझान दिखा कि ये 18 फीसदी तक उछल गए। ये दोनों शेयर आज निफ्टी 500 इंडेक्स के टॉप के दो गेनर्स में हैं। इनके शेयरों में खरीदारी का यह रुझान जापान की एक कंपनी के ऐलान के चलते आई है। जापान की कंपनी के ऐलान पर ग्रेफाइट इंडिया के शेयर आज बीएसई पर इंट्रा-डे में 18.49 फीसदी उछलकर 576.05 रुपये और एचईजी के शेयर 12.27 फीसदी उछलकर 550.50 रुपये पर पहुंच गए। आज एचईजी के शेयर बीएसई पर 7.84 फीसदी के उछाल के साथ 528.80 रुपये और ग्रेफाइट इंडिया 16.78 फीसदी की तेजी के साथ 567.75 रुपये पर बंद हुए हैं।