Get App

जापान के संकेतों पर बढ़ी खरीदारी, HEG और Graphite India के शेयरों में आई 18% तक की तेजी

घरेलू स्टॉक मार्केट में इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। वहीं दूसरी तरफ जापान की एक कंपनी के ऐलान पर भारत में दो कंपनियों- एचईजी (HEG) और ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India) के शेयरों की खरीदारी एकाएक बढ़ गई। इनके शेयर 18% तक उछल गए

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 19, 2025 पर 4:11 PM
जापान के संकेतों पर बढ़ी खरीदारी, HEG और Graphite India के शेयरों में आई 18% तक की तेजी
एचईजी (HEG) और ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India) के शेयरों में आज खरीदारी का इतना तगड़ा रुझान दिखा कि ये 18 फीसदी तक उछल गए।

एचईजी (HEG) और ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India) के शेयरों में आज खरीदारी का इतना तगड़ा रुझान दिखा कि ये 18 फीसदी तक उछल गए। ये दोनों शेयर आज निफ्टी 500 इंडेक्स के टॉप के दो गेनर्स में हैं। इनके शेयरों में खरीदारी का यह रुझान जापान की एक कंपनी के ऐलान के चलते आई है। जापान की कंपनी के ऐलान पर ग्रेफाइट इंडिया के शेयर आज बीएसई पर इंट्रा-डे में 18.49 फीसदी उछलकर 576.05 रुपये और एचईजी के शेयर 12.27 फीसदी उछलकर 550.50 रुपये पर पहुंच गए। आज एचईजी के शेयर बीएसई पर 7.84 फीसदी के उछाल के साथ 528.80 रुपये और ग्रेफाइट इंडिया 16.78 फीसदी की तेजी के साथ 567.75 रुपये पर बंद हुए हैं।

जापानीज कंपनी के किस ऐलान ने बढ़ाई खरीदारी?

जापान की निक्केई एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक जापान की एक कंपनी रेजोनैक (Resonac) ने चीन और मलेशिया में ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड्स का प्रोडक्शन बंद कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने यह फैसला कम कीमत वाले चीनी उत्पादों की बाढ़ से प्रभावित मार्जिन को सुधारने के लिए लिया है। रेजोनेक ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड बनाने वाली अहम कंपनियों में शुमार है और दुनिया के कुल छह मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज में इसकी सालाना क्षमता 2,10,000 टन है। रिपोर्ट के मुताबिक चीन और मलेशिया में अपनी सहायक कंपनियों को समाप्त करने के बाद इसके पास जापान, अमेरिका, ऑस्ट्रिया और स्पेन में चार साइटें बच जाएंगी। चीन और मलेशिया में शटडाउन से रेजोनेक की क्षमता का एक तिहाई हिस्सा प्रभावित हो सकता है। इसके चलते सप्लाई घटेगी और ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड की कीमत बढ़ सकती है।

एक साल में कैसी रही HEG और Graphite India के शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें