हेमाद्री सीमेंट्स (Hemadri Cements) के शेयरों में पिछले 7 हफ्तों में 446 फीसदी की भारी-भरकम रैली देखी गई है। इस स्टॉक में पिछले 32 कारोबारी दिनों से रोज ही अपर सर्किट लग रहा है। आज भी इस शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट है और इस समय यह 32.80 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार इस शेयर को 10 अप्रैल को BSE पर 6 रुपये प्रति शेयर के भाव पर फिर से लिस्ट किया गया था। जिसके बाद से कंपनी के शेयरों में रोज 5 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। इस तरह कंपनी के शेयरों में अब तक लगभग 446 फीसदी की तेजी आ चुकी है।
