Get App

Hemadri Cements : इस सीमेंट कंपनी में पिछले 32 दिनों से रोज लग रहा अपर सर्किट, 7 हफ्तों में 446% चढ़ा शेयर

Hemadri Cements ने हाल ही में नतीजों की घोषणा भी की है जिसमें इसका प्रदर्शन कमजोर रहा है। हालांकि इसके बावजूद शेयर की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। तिमाही में कंपनी का नेट लॉस एक साल पहले के 36.76 लाख रुपये से बढ़कर 5.18 करोड़ रुपये हो गया

Curated By: Shubham Thakurअपडेटेड May 31, 2023 पर 3:34 PM
Hemadri Cements : इस सीमेंट कंपनी में पिछले 32 दिनों से रोज लग रहा अपर सर्किट, 7 हफ्तों में 446% चढ़ा शेयर
हेमाद्री सीमेंट्स (Hemadri Cements) के शेयरों में पिछले 7 हफ्तों में 446 फीसदी की भारी-भरकम रैली देखी गई है।

हेमाद्री सीमेंट्स (Hemadri Cements) के शेयरों में पिछले 7 हफ्तों में 446 फीसदी की भारी-भरकम रैली देखी गई है। इस स्टॉक में पिछले 32 कारोबारी दिनों से रोज ही अपर सर्किट लग रहा है। आज भी इस शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट है और इस समय यह 32.80 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार इस शेयर को 10 अप्रैल को BSE पर 6 रुपये प्रति शेयर के भाव पर फिर से लिस्ट किया गया था। जिसके बाद से कंपनी के शेयरों में रोज 5 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। इस तरह कंपनी के शेयरों में अब तक लगभग 446 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

एक्सचेंजों या इसकी वेबसाइट पर इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है कि कंपनी को क्यों हटा दिया गया और कैसे एक्सचेंजों ने इसे फिर से लिस्ट होने की अनुमति दी।

कमजोर तिमाही नतीजों के बावजूद तेजी बरकरार

हाल ही में कंपनी ने नतीजों की घोषणा भी की है जिसमें इसका प्रदर्शन कमजोर रहा है। हालांकि इसके बावजूद शेयर की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। तिमाही में कंपनी का नेट लॉस एक साल पहले के 36.76 लाख रुपये से बढ़कर 5.18 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, रेवेन्यू पिछले साल के 22.35 करोड़ रुपये से घटकर 19.17 करोड़ रुपये रह गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें