Get App

Hero Moto Share price: दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9.9% गिरा, 2% से ज्यादा टूटा शेयर

JEFFERIES ने HERO MOTOCORP पर खरीदारी की राय दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 3,000 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 04, 2022 पर 1:08 PM
Hero Moto Share price: दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9.9% गिरा, 2% से ज्यादा टूटा शेयर
दूसरी तिमाही में कंपनी की एबिटडा मार्जिन सालाना आधार पर12.6 फीसदी से घटकर 11.4 फीसदी पर पहुंच गई है

Hero Moto Share price:देश की दिग्गज दुपहिया निर्माता कंपनी Hero Moto Corp ने 03 अक्टूबर 2022 को 30 सितंबर 2022 को समाप्त दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 9.9 फीसदी घटकर 716.1 करोड़ रुपये पर आ गया है। कंपनी के कमजोर नतीजों के बाद आज इस शेयर पर दबाव देखने को मिल रहा है। आज यह शेयर 2,621.00 पर खुला था। उसके बाद से इसमें गिरावट बढ़ती नजर आई। स्टॉक का दिन का लो 2573.45 रुपये का है जबकि दिन का हाई 2637.20 रुपये का है। फिलहाल 12.45 बजे के आसपास यह स्टॉक एनएसई पर 64.25 रुपये यानी 2.45 फीसदी की कमजोरी के साथ 2582.95 रुपये पर नजर आ रहा था। स्टॉक का वॉल्यूम 495,055 शेयरों का है।

कैसे रहे दूसरी तिमाही के नतीजे

Hero Moto के 30 सितंबर 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष 2023 के सितंबर यानी दूसरी तिमाही के नतीजों पर नजर डालें तो इस अवधि में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 9.9 फीसदी घटकर 716.1 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 794 करोड़ रुपये पर रहा था। वहीं CNBC-TV18 के पोल में इसके 729 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।

सितंबर तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 7.4 फीसदी बढ़कर 9,075.4 करोड़ रुपये पर रही है जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 8,453 करोड़ रुपये पर रही थी जबकि CNBC-TV18 के पोल में इसके 8,822 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें