Spotlight Stocks: आज के वो spotlight शेयर जो वौलेटाइल मार्केट में भी कराएंगे जोरदार कमाई

अनुज सिंघल ने कहा कि हीरो मोटोकॉर्प मेक एंड ब्रेक लेवल पर है। शेयर 200 DMA के बड़े सपोर्ट के करीब आया है। 15 मई 2023 के बाद से शेयर 200 DMA के नीचे नहीं आया है

अपडेटेड Oct 24, 2024 पर 10:31 AM
Story continues below Advertisement
रिलेटिव स्ट्रेंथ पर IT सेक्टर सबसे मजबूत नजर आ रहा है। Q2 नतीजों के बाद कल पहली बड़ी ग्रीन कैंडल बना।

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजार में भी वौलेटिलिटी देखने को मिल रही है। ऐसे में सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल आज स्पॉटलाइट स्टॉक पर डिफेंसिव कॉल लेते नजर आए। उनका कहना है कि आज स्पॉटलाइट स्टॉक में हीरो मोटोकॉर्प और इंफोसिस के शेयर का चुनाव किया है।

HERO MOTOCORP

अनुज सिंघल ने कहा कि हीरो मोटोकॉर्प मेक एंड ब्रेक लेवल पर है। शेयर 200 DMA के बड़े सपोर्ट के करीब आया है। 15 मई 2023 के बाद से शेयर 200 DMA के नीचे नहीं आया है। RSI ओवरसोल्ड स्थिति में आ गया है। शेयर का RSI 28 के करीब पहुंचा है।


शेयर ने 2024 में अब तक 24.95 फीसदी की रिटर्न दिया है। वहीं 1 हफ्ते में इसमें 0.80 फीसदी की मामूली गिरावट देखने को मिली है जबकि 1 महीने में शेयर 15.56 फीसदी टूटा है। आज के कारोबार में शेयर हल्की बढ़त लेकर कामकाज कर रहा है।

INFOSYS

रिलेटिव स्ट्रेंथ पर IT सेक्टर सबसे मजबूत नजर आ रहा है। Q2 नतीजों के बाद कल पहली बड़ी ग्रीन कैंडल बना। इंफोसिस का शेयर 20 और 50 DMA के करीब पहुंचा । डिलिवरी खरीदारी अच्छी रही है। दो दिनों से शेयर में शॉर्ट कवरिंग दिखी है। साथ ही खबर है कि इन्फोसिस ने एक नया लिविंग लैब शुरू किया है। इस अलावा कंपनी ने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के साथ मिलकर लंदन में एक नया AI लैब सेटअप करने का भी ऐलान किया।

देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने अब तक इस साल अपने निवेशकों को 20.94 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि 1 साल में इसमें 32.48 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। हालांकि शेयर 1 हफ्ते में 5.14 फीसदी गिरा है। आज शेयर में भी दबाव देखने को मिल रहा है।

टेस्ला के अच्छे नतीजों से उछलेगा संवर्धन मदरसन, गैप डाउन खुलें अगर HUL का शेयर तो क्या स्ट्रैटजी होगी बेहतर

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।