Get App

Hind Rectifiers के शेयरों में अपर सर्किट, 2024 में अब तक 103% रिटर्न दे चुका है स्टॉक

पिछले एक महीने में Hind Rectifiers के शेयरों ने 24 परसेंट का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 60 फीसदी चढ़ा है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर में 103 फीसदी की शानदार तेजी आई है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 186 फीसदी का शानदार मुनाफा हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 17, 2024 पर 3:13 PM
Hind Rectifiers के शेयरों में अपर सर्किट, 2024 में अब तक 103% रिटर्न दे चुका है स्टॉक
हिंद रेक्टिफायर्स के शेयरों में आज 17 अक्टूबर को 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है।

Hind Rectifiers share: हिंद रेक्टिफायर्स के शेयरों में आज 17 अक्टूबर को 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 1068.85 रुपये के भाव पर है, जो कि इसका रिकॉर्ड हाई है। बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने भारतीय रेलवे से 200 करोड़ रुपये से अधिक का सप्लाई ऑर्डर हासिल किया है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1831.78 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक लो 366 रुपये है।

Hind Rectifiers का कारोबार

हिंद रेक्टिफायर्स ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि भारतीय रेलवे की नियमों और शर्तों के अनुसार यह ऑर्डर वित्त वर्ष 26 तक एग्जीक्यूट किया जाएगा। इसने स्पष्ट किया कि कॉन्ट्रैक्ट देने वाली एंटिटी में प्रमोटर ग्रुप या ग्रुप कंपनियों की कोई भागीदारी या दिलचस्पी नहीं है।

अप्रैल 1958 में स्थापित हिंद रेक्टिफायर्स पावर सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट और रेलवे ट्रांसपोर्टेशन इक्विपमेंट के डेवलपमेंट, डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग के बिजनेस में है। भारतीय रेलवे इसका सबसे बड़ा कस्टमर बना हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें