Hind Rectifiers share: हिंद रेक्टिफायर्स के शेयरों में आज 17 अक्टूबर को 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 1068.85 रुपये के भाव पर है, जो कि इसका रिकॉर्ड हाई है। बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने भारतीय रेलवे से 200 करोड़ रुपये से अधिक का सप्लाई ऑर्डर हासिल किया है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1831.78 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक लो 366 रुपये है।
