कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सुबह के सौदों के दौरान एफएंडओ का हीटमैप बुलिश नजर आया। इस दौरान इसमें 125 शेयरों में लॉन्ग बिल्ट अप नजर आया। जबकि 19 शेयरों में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। वहीं 44 शेयरों में शॉर्ट बनते हुए दिखे। जबकि 1 शेयर में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। एफएंडओ गेनर्स में गेल, अंबुजा सीमेंट, अदाणी पोर्ट के शेयर शामिल रहे। इन तीनों शेयर्स में डेढ़ से 2 प्रतिशत की बढ़त नजर आई। ऐसे बाजार में अच्छी कमाई करने के लिए मानस जायसवाल ने सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने कोलगेट में आज एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इनके अलावा प्रकाश गाबा ने टोरेंट फार्मा पर दांव लगाया। आशीष माहेश्वरी ने भी मिडकैप स्टॉक सुझाया।