Get App

इन 4 स्टॉक्स पर लगाएं दांव दिग्गज एक्सपर्ट्स ने कहा कम समय में मिलेगा ज्यादा मुनाफा

Hindalco पर मानस जायसवाल ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उनका कहना है कि इसमें मार्च के एक्सपायरी वाली 420 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छी कमाई हो सकती है। इस पुट में 15.85 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें कुछ ही दिनों में 25 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। मानस जायसवाल ने इसमें 9 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 24, 2023 पर 10:00 AM
इन 4 स्टॉक्स पर लगाएं दांव दिग्गज एक्सपर्ट्स ने कहा कम समय में मिलेगा ज्यादा मुनाफा
Olectra Greentech पर आशीष माहेश्वरी ने मिडकैप सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में मध्यम से लंबी अवधि में अच्छी कमाई हो सकती है

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सुबह के सौदों के दौरान एफएंडओ का हीटमैप बुलिश नजर आया। इस दौरान इसमें 125 शेयरों में लॉन्ग बिल्ट अप नजर आया। जबकि 19 शेयरों में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। वहीं 44 शेयरों में शॉर्ट बनते हुए दिखे। जबकि 1 शेयर में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। एफएंडओ गेनर्स में गेल, अंबुजा सीमेंट, अदाणी पोर्ट के शेयर शामिल रहे। इन तीनों शेयर्स में डेढ़ से 2 प्रतिशत की बढ़त नजर आई। ऐसे बाजार में अच्छी कमाई करने के लिए मानस जायसवाल ने सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने कोलगेट में आज एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इनके अलावा प्रकाश गाबा ने टोरेंट फार्मा पर दांव लगाया। आशीष माहेश्वरी ने भी मिडकैप स्टॉक सुझाया।

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Hindalco

मानस जायसवाल ने Hindalco के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मार्च के एक्सपायरी वाली 420 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 15.85 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 25 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 9 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Colgate Future

राजेश सातपुते ने Colgate पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Colgate में 1467 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1485 से 1520 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1455 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें