Hindalco Industries Stock Price: हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों में 24 अक्टूबर को बिकवाली का दबाव दिखा और कीमत 4 प्रतिशत लुढ़क गई। Constellium SE के तिमाही नतीजों के बाद इसके शेयर में 28 प्रतिशत की तेज गिरावट को हिंडाल्को के शेयर में गिरावट की अहम वजह माना जा रहा है। पेरिस स्थित कॉन्स्टेलियम एसई, एल्युमीनियम रोल्ड प्रोडक्ट्स, एक्सट्रूडेड प्रोडक्ट्स और एडवांस्ड अलॉयज से बने स्ट्रक्चरल पार्ट्स में विशेषज्ञता रखती है। यह उसी सेगमेंट में ऑपरेशनल है, जिसमें हिंडाल्को की नोवेलिस ऑपरेशनल है। Constellium SE के खराब तिमाही नतीजों के चलते नोवेलिस के लिए चिंता पैदा हो गई है।