Get App

Hindalco के स्टॉक ने 1 साल में दिया 18% रिटर्न, शेयरों में आ सकता है 32% उछाल

हिंडाल्को आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी है। कंपनी का दिसंबर तिमाही में प्रदर्शन शानदार रहा है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने हिंडाल्को के शेयरों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। उसने इस स्टॉक के लिए 800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह स्टॉक बीते एक साल में करीब 18 फीसदी चढ़ा है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Feb 15, 2025 पर 1:52 PM
Hindalco के स्टॉक ने 1 साल में दिया 18% रिटर्न, शेयरों में आ सकता है 32% उछाल
जेपी मॉर्गन ने इस स्टॉक पर अपनी 'ओवरवेट' रेटिंग बनाए रखी है। उसने स्टॉक के लिए 670 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

अगर आप बेहतरीन प्रदर्शन वाले शेयरों की तलाश में हैं तो हिंडाल्को इंडस्ट्रीज सही स्टॉक हो सकता है। कंपनी का दिसंबर तिमाही में प्रदर्शन शानदार रहा है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने हिंडाल्को के शेयरों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। उसने इस स्टॉक के लिए 800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। उसने कहा है कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक रहा है।

कंपनी ने हासिल किया मीनाक्षी ब्लॉक

CLSA ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, "कंपनी का EBITDA 4,600 करोड़ रुपये रहा जो तिमाही दर तिमाही आधार पर 17 फीसदी ज्यादा है। एबिड्टा उम्मीद के मुताबिक रहा।" Hindalco Industries ने आखिरकार मीनाक्षी कोल ब्लॉक हासिल कर लिया है। जेपी मॉर्गन ने इस स्टॉक पर अपनी 'ओवरवेट' रेटिंग बनाए रखी है। उसने स्टॉक के लिए 670 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इसकी वजह कॉपर सेगमेंट में कंपनी के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

अमेरिका के टैरिफ बढ़ाने का पड़ सकता है असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें