Get App

Hindalco US Listing: अमेरिका में नहीं लिस्ट होगी हिंडालको की नोवेलिस, शेयर में दिखा बिकवाली का दबाव

Novelis IPO: कुमार मंगलम बिड़ला की हिंडालको इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) की अमेरिकी कंपनी नोवेलिस (Novelis) ने आईपीओ लाने की योजना को फिलहाल रद्द कर दिया है। एलुमिनियम प्रोडक्ट्स बनाने वाली नोवेलिस ने मंगलवार को इससे जुड़ा फैसला किया। हिंडालको ने आज 5 जून की सुबह एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। जानिए कंपनी ने इसका फैसला क्यों किया और अब आगे की क्या योजना है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 05, 2024 पर 10:06 AM
Hindalco US Listing: अमेरिका में नहीं लिस्ट होगी हिंडालको की नोवेलिस, शेयर में दिखा बिकवाली का दबाव
नोवेलिस फ्लैट-रोल्ड एलुमिनियम प्रोडक्ट्स बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है जिसका इस्तेमाल कार से लेकर सोडा कैन तक होता है।

Novelis IPO: कुमार मंगलम बिड़ला की हिंडालको इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) की अमेरिकी कंपनी नोवेलिस (Novelis) ने आईपीओ लाने की योजना को फिलहाल रद्द कर दिया है। एलुमिनियम प्रोडक्ट्स बनाने वाली नोवेलिस ने मंगलवार को इससे जुड़ा फैसला किया। हिंडालको ने आज 5 जून की सुबह एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। हालांकि कंपनी ने यह भी कहा कि नोवेलिस के आईपीओ की योजना पूरी तरह रद्द नहीं किया गया है बल्कि संकेत दिया है कि आने वाले समय में इस पर फिर विचार किया जा सकता है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक इस आईपीओ को मार्केट की मौजूदा परिस्थितियों के चलते टाला गया है।

हिंडालको घरेलू मार्केट में लिस्टेड है। आज इसके शेयर टूट गए हैं। फिलहाल NSE पर यह 2.10 फीसदी की गिरावट के साथ 635.45 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 607.00 रुपये तक टूट गया था।

Novelis IPO को लेकर क्या थी योजना

पिछले महीने हिंडालको ने खुलासा किया था कि वह 1260 करोड़ डॉलर (1.05 लाख करोड़ रुपये) के वैल्यूएशन पर अमेरिकी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी की योजना 18 डॉलर से 21 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर 4.5 करोड़ शेयर बेचकर 94.5 करोड़ डॉलर (7891.02 करोड़ रुपये) जुटाने की थी यानी कि यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का था। आईपीओ की सफलता के बाद इसके शेयर न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होते। नोवेलिस ने फरवरी में खुलासा किया था कि इसने अमेरिकी बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) के पास गोपनीय तरीके से लिस्टिंग के लिए आवेदन किया है और अब मंजूरी का इंतजार कर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें