Novelis IPO: कुमार मंगलम बिड़ला की हिंडालको इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) की अमेरिकी कंपनी नोवेलिस (Novelis) ने आईपीओ लाने की योजना को फिलहाल रद्द कर दिया है। एलुमिनियम प्रोडक्ट्स बनाने वाली नोवेलिस ने मंगलवार को इससे जुड़ा फैसला किया। हिंडालको ने आज 5 जून की सुबह एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। हालांकि कंपनी ने यह भी कहा कि नोवेलिस के आईपीओ की योजना पूरी तरह रद्द नहीं किया गया है बल्कि संकेत दिया है कि आने वाले समय में इस पर फिर विचार किया जा सकता है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक इस आईपीओ को मार्केट की मौजूदा परिस्थितियों के चलते टाला गया है।