Hindalco Share: तीसरी तिमाही में कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे है। मुनाफा 75 परसेंट और आय 17 परसेंट बढ़ी है। EBITDA ग्रोथ भी 36 परसेंट रही। मार्जिन भी डेढ़ परसेंट बढ़े है। नतीजों के बाद हिंडाल्को का शेयर एनएसई पर 11.55 बजे के आसपास 1.80 रुपये यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 600.85 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा। नतीजों और ग्रोथ आउटलुक पर बात करते हुए हिंडाल्को के MD सतीश पई ने कहा कि Q3 में एल्युमिनियम का प्रदर्शन अनुमान से अच्छा रहा। नेट रियलाइजेबल LME Q2 के मुकाबले बेहतर रहा। एल्युमिनियम का EBITDA/टन ग्रोथ भी अच्छी रही। कॉपर का प्रदर्शन भी अनुमान से बेहतर रहा।