Get App

Hindalco Share: मौजूदा स्तर से और गिर सकता है शेयर, एक्सपर्ट से जानें बेचने या बने रहने में है भलाई

Hindalco Share: राजेश सातपुते ने कहा कि लोअर साइड में स्टॉक में 600 रुपये का बेस बनेगा। स्टॉक में रैली तो दिख रही है लेकिन वह रैली अपने अहम रजिस्टेंस लेवल के पास आकर खड़ी है। जिसके चलते मौजूदा भाव से इस स्टॉक में तेजी ना देखने को मिले बल्कि इसमें गिरावट नजर आ सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 28, 2024 पर 12:21 PM
Hindalco Share: मौजूदा स्तर से और गिर सकता है शेयर, एक्सपर्ट से जानें बेचने या बने रहने में है भलाई
राजेश सातपुते का कहना है कि चार्ट स्ट्रक्चर के हिसाब से स्टॉक में 680-700 रुपये के आसपास एक बेरियर है।

हिंडाल्को (Hindalco ) के शेयर में शुरुआती कामकाज के दौरान तेजी देखने को मिली। हालांकि कारोबारी सत्र के आगे बढ़ने के साथ ही इसमें ऊपरी स्तर से दबाव देखने को मिला और शेयर लाल निशान में फिसल गया। स्टॉक में 1 महीने में 5.27 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में स्टॉक में आगे क्या निवेश रणनीति बनानी चाहिए? इस पर बात करते हुए rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का कहना है कि चार्ट स्ट्रक्चर के हिसाब से स्टॉक में 680-700 रुपये के आसपास एक बेरियर है। जब तक स्टॉक इस लेवल को पार नहीं करता तब तक इसमें बड़ी तेजी की उम्मीद कम की जा सकती है।

उन्होंने आगे कहा कि लोअर साइड में स्टॉक में 600 रुपये का बेस बनेगा। स्टॉक में रैली तो दिख रही है लेकिन वह रैली अपने अहम रजिस्टेंस लेवल के पास आकर खड़ी है। जिसके चलते मौजूदा भाव से इस स्टॉक में तेजी ना देखने को मिले बल्कि इसमें गिरावट  नजर आ सकती है। हालांकि स्टॉक में गिरावट खरीदारी का बेहतर मौका देती नजर आएगी।

स्टॉक का ओवरऑल स्ट्रक्चर काफी अच्छा है। 680 रुपये के ऊपर स्तर पर स्टॉक ब्रेकआउट दिखाता है तो इसमें और तेजी देखने को मिलेगी। लिहाजा मौजूदा निवेशक इस स्टॉक में 620 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ होल्ड करें।

बाजार पर क्या है राजेश सातपुते का नजरिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें