हिंडाल्को (Hindalco ) के शेयर में शुरुआती कामकाज के दौरान तेजी देखने को मिली। हालांकि कारोबारी सत्र के आगे बढ़ने के साथ ही इसमें ऊपरी स्तर से दबाव देखने को मिला और शेयर लाल निशान में फिसल गया। स्टॉक में 1 महीने में 5.27 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में स्टॉक में आगे क्या निवेश रणनीति बनानी चाहिए? इस पर बात करते हुए rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का कहना है कि चार्ट स्ट्रक्चर के हिसाब से स्टॉक में 680-700 रुपये के आसपास एक बेरियर है। जब तक स्टॉक इस लेवल को पार नहीं करता तब तक इसमें बड़ी तेजी की उम्मीद कम की जा सकती है।